________________
११. यदि सब कुछ ही मौज (खर्च) करलू तो वहाँ जाकर कैसे मुँह दिखाऊँगा ? इसलिए मूलधन को सुरक्षित रखकर शेष ( मुनाफा आदि) को खा डालता हूँ । अधिक क्या सोचना ? '
१२. तीसरे अयोग्य पुत्र के द्वारा अपने मन में विचार किया गया कि - 'करोड़ों का स्वामी मेरा पिता बुढ़ापे के दोषों से युक्त हो गया है । जैसे कि -
१३. बुढ़ापे में मनुष्यों के प्रायः तृष्णा, लज्जा का नाश, भय की बहुलता. विपरीत बोलना आदि दोष उत्पन्न हो जाते हैं ।
१४. अन्यथा वैभव ( सम्पन्न ) होते हुए ( हमारे पिता ) हम लोगों को विदेश में क्यों भेजते ?' ऐसा सोचकर वर्ष के अन्त तक ( उसने ) सब धन खा डाला (खर्च कर दिया ) ।
१५-१६. अपने निश्चित समय पर सभी ( स्वजन) और वे वणिक् - पुत्र एकत्र हुए । फिर से उसी प्रकार सेठ के द्वारा भोजन आदि को कराकर स्वजन आदि के सामने प्रथम पुत्र को कुटुम्ब - पद पर दूसरे (पुत्र) को तीसरे (पुत्र) को खेती आदि कार्यों में लगा दिया गया ।
भाण्डार - पद पर और
पाठ २२ : साहसी प्रगडदत्त
१. किसी एक दिन घोड़े पर चढ़ा हुआ वह राजपुत्र ( अगडदत्त ) बाहर के मार्ग से जा रहा था। तभी नगर में कोलाहल हो गया ।
२.
समुद्र की तरह क्या चला ? अथवा क्या भयंकर अग्नि जल उठी ? क्या शत्रु की सेना आ गयी ? अथवा क्या बिजली का दण्ड (वज्रपात ) गिर पड़ा है ?
000
३.
इसी बीच में अचानक आश्चर्य मन वाले कुमार के द्वारा सांकल सहित खम्भे को उखाड़कर आता हुआ पागल मद हाथी देखा गया ।
प्राकृत काव्य - मंजरी
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
१६५
www.jainelibrary.org