________________
१०, ऐसा सोचकर (वह) अपनी हथेली में चिन्तामणि रत्न को लेकर आँख से बार
बार रत्न और चन्द्रमा का निरीक्षण करता है ।
११. और उसके दुर्भाग्य से इस प्रकार देखते हुए हथेली-प्रदेश से अत्यन्त छोटा और
चमकदार वह रत्न समुद्र में गिर गया।
१२. उस (व्यापारी) के द्वारा बार-बार खोजे जाने पर भी समुद्र के बीच में गिरा
हुआ समस्त रत्नों का शिरोमणि (वह) चिन्तामरिण क्या किसी प्रकार प्राप्त हो सकता है ? (नहीं)।
१३ उसी प्रकार बहुत प्रकार के सैकड़ों जन्मों में भ्रमण के द्वारा किसी-किसी
प्रकार से प्राप्त मनुष्य-जन्म को जीव असावधानी (प्रमाद) से परवश होकर क्षणमात्र में खो देता है।
000
पाठ १६ : मनुष्य की कृतघ्नता
१. एक आदमी था। (एक बार) वह लकड़ी के लिए जंगल को गया और उसके
द्वारा (वहाँ) सिंह देखा गया । उस (शेर) के भय से (वह आदमी) वृक्ष पर चढ़ गया।
२-३. उस ऊँचे वृक्ष पर (पहले से) चढी हुई एक बन्दरिया को देखकर भय को प्राप्त
शरीर वाला वह (आदमी) सोचता है- दोनों के बीच में (मैं) घिर गया (हूँ) । 'यह एक तरफ व्याघ्र एवं दूसरी तरफ भरी हुई नदी' नामक विकट न्याय हो गया है ।' तभी बन्दरिया के द्वारा वह कहा गया- 'हे पुत्र! डरो मत और काँपो मत ।'
४. (इससे) वह आश्वस्त हो गया । वृक्ष के नीचे (वह) सिंह ठहर जाता है।
रात्रि हुई । तब (वह) आदमी और (वह) बन्दरिया नींद लेने लगते हैं ।
प्राकृत काव्य-मंजरी
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org