SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 89
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चित्त-समाधि : जैन योग प्रति अभिलाषा, २. उसको प्राप्त करने की चिन्ता, ३. उसका सतत स्मरण, ४. उसका उत्कीर्तन, ५. उद्वेग, ६. प्रलाप, ७. उन्माद, ८. व्याधि, ६. जड़ता, अकर्मण्यता, १०. मृत्यु । ये दोष एक के बाद एक आते रहते हैं । १३. काम का अर्थ है-अभिलाषा और गुण का अर्थ है-पुद्गल के धर्म । कामगुण के दो अर्थ हैं १. मैथुन-इच्छा उत्पन्न करने वाले पुद्गल । २. इच्छा उत्पन्न करने वाले पुद्गल । १४. प्रस्तुत सूत्र में प्रयुक्त कुछ विशेष शब्दों का विमर्श१. संघटना-चेष्टा-अप्राप्त की प्राप्ति । २. प्रयत्न—प्राप्त का संरक्षण । ३. पराक्रम-शक्ति-क्षय होने पर भी विशेष उत्साह बनाए रखना। ४. आचार-गोचर १. साधु के प्राचार-गोचर (विषय) महाव्रत आदि । २. प्राचार-ज्ञान आदि पांच आचार । गोचर-भिक्षाचर्या । १५. प्रस्तुत सूत्र के कुछ विशिष्ट शब्दों के अर्थ इस प्रकार हैंअक्षम-असंगतता। अनानुगामिकता—अशुभ अनुबंध, अशुभ की शृंखला। शंकित-ध्येय या कर्त्तव्य के प्रति संशयशील । कांक्षित-ध्येय या कर्त्तव्य के प्रतिकूल सिद्धान्तों की आकांक्षा करने वाला। विचिकित्सित-ध्येय या कर्तव्य से प्राप्त होनेवाले फल के प्रति संदेह करने वाला। भेदसमापन्न ---संदेहशीलता के कारण ध्येय या कर्तव्य के प्रति जिसकी निष्ठा खंडित हो जाती है, वह भेदसमापन्न कहलाता है। ___ कलुशसमापन्न-संदेहशीलता के कारण ध्येय या कर्त्तव्य को अस्वीकार कर देता है, वह कलुषसमापन्न कहलाता है । १६. दर्शन का सामान्य अर्थ होता है—दृष्टि, देखना । उसके परिभाषिक अर्थ दो होते हैं-सामान्यग्राहीबोध और तत्त्वरुचि । बोध दो प्रकार का होता है---१. विशेषग्राही, २. सामान्यग्राही। विशेषग्राही को ज्ञान और सामान्य ग्राही को दर्शन कहा जाता है। प्रस्तुत प्रकरण में दर्शन शब्द तत्त्वरुचि के अर्थ में प्रयुक्त हुआ है । दर्शन दो प्रकार का होता है १. सम्यग्दर्शन-वस्तु-सत्य के प्रति यथार्थश्रद्धा । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003671
Book TitleChitta Samadhi Jain Yog
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya, Mahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1986
Total Pages288
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy