________________
ठाणं (स्थान)
८३३
स्थान : टि०२१
७. नित्यवादी – सांख्याभिमत सत्कार्यवाद के अनुसार पदार्थ कूटस्थ नित्य है । कारणरूप में प्रत्येक वस्तु का तत्व विद्यमान है । कोई भी नया पदार्थ उत्पन्न नहीं होता और कोई भी पदार्थ नष्ट नहीं होता। केवल उनका आविर्भावतिरोभाव होता है ।"
८. असत् परलोकवादी - चार्वाकदर्शन मोक्ष या परलोक को स्वीकार नहीं करता ।
२१. आयुर्वेद (सू० २६)
आयुर्वेद का अर्थ है - जीवन के उपक्रम और संरक्षण का ज्ञान; चिकित्सा शास्त्र । वह आठ प्रकार का है—
१. कुमारभृत्य -बाल चिकित्सा शास्त्र । इसमें बालकों के पोषण और दूध सम्बन्धी दोषों का संशोधन तथा अन्य दोषजनित व्याधियों के उपशमन के उपाय निर्दिष्ट होते हैं ।
२. कायचिकित्सा - इसमें मध्य अंग से समाश्रित ज्वर, अतिसार, रक्तजनित शोथ, उन्माद, प्रमेह, कुष्ठ आदि रोगों के शमन के उपाय निर्दिष्ट होते हैं ।
३. शालाक्य - मुंह के ऊपर के अंगों में ( कान, मुंह, नयन और नाक) व्याप्त रोगों के उपशमन का उपाय बताने
वाला शास्त्र |
४. शल्य हत्या - शरीर के भीतर रहे हुए तृण, काठ, पाषाण, कण, लोह, लोष्ठ, अस्थि, नख आदि शल्यों के
उद्धरण का शास्त्र ।
५. जंगोली - इसे विष - विद्यातक शास्त्र या अगदतंत्र भी कहते हैं । सर्प आदि विषैले जीवों से इसे जाने पर उसकी चिकित्सा का निर्देश करनेवाला शास्त्र ।
६. भूतविद्या --- भूत आदि के निग्रह के लिए विद्यातंत्र । देव, असुर, गन्धर्व, यक्ष, राक्षस, पितर, पिशाच, नाग आदि से आविष्ट चित्तवाले व्यक्तियों के उपद्रव को मिटाने के लिए शांतिकर्म, बलिकर्म आदि का विधान तथा ग्रहों की शांति का निर्देश करने वाला शास्त्र ।
७. क्षारतंत्र – वीर्य पुष्टि के उपाय बताने वाला शास्त्र । सुश्रुत आदि ग्रन्थों में इसे वाजीकरण तंत्र कहा है ! ८. रसायन – इसका शाब्दिक अर्थ है- अमृत तुल्य रस की प्राप्ति । वय को स्थायित्व देने, आयुष्य को बढ़ाने, बुद्धि को वृद्धिगत करने तथा रोगों का अपहरण करने में समर्थ रसायनों का प्रतिपादन करने वाला शास्त्र ।
जयधवला में आयुर्वेद के आठ अंग इस प्रकार हैं-- १. शालाक्य २. कायचिकित्सा ३. भूततंत्र ४. शल्य ५. अगदतंत्र ६. रसायनतंत्र ७. बालरक्षा ८. बीजवर्द्धन ।
सुश्रुत में आयुर्वेद के आठ अंग ये हैं
१. शल्य, २ . शालाक्य, ३. कायचिकित्सा, ४. भुतविद्या, ५. कौमारभृत्य, ६. अगदतंत्र, ७. रसायनतंत्र, ८. वाजीकरणतंत्र ।
प्रस्तुत सूत्र में उल्लिखित आठ नामों से ये कुछ भिन्न हैं; जंगोली के स्थान पर यहां अगदतंत्र' और क्षारतंत्र के स्थान 'वाजीकरण तंत्र' शब्द हैं। इनके क्रम में भी अन्तर है।
१. सांख्यकारिका
२. सत्त्वोपप्लवसिंह, पृष्ठ १ :
पृथिव्यापस्तेजोवायुरितितत्त्वानि । तत्समुदाये शरीरेन्द्रियविषयसंज्ञा ॥
३. स्थानांगवृत्ति, पत्र ४०६ ।
Jain Education International
४. कसा पाहुड, भाग १, पृष्ठ १४७ शालाक्यं कायचिकित्सा भूततंत्र शल्यमगदतंत्र रसायनतंत्र बालरक्षा बीजवर्द्धनमिति आयुर्वेदस्य अष्टाङ्गानि ।
५. सुश्रुत, पृ० १: शल्यं शालाक्यं कार्याचिकित्सा भूतविद्या कौमारभृत्यमगदतंत्र रसायनतंत्र वाजीकरणतंत्रमिति ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org