SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 1147
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
In the Tattvarthavartika, the types of Aryas who have attained non-attachment are categorized into five types: Kshetrarya, Jatyarya, Karmarya, Charitraraya, and Darshanarya. In the Tattvarthabhashya, the types of Aryas who have attained non-attachment are categorized into six types: Kshetrarya, Jatyarya, Kularya, Shilparya, Karmarya, and Bhasharya. 80 From the perspective of Prajnapanna, humans residing in twenty-five and a half countries are considered Kshetrarya. These countries are called Arya Janapada because Tirthankaras, Chakravartis, Baldev, Vasudev were born in these countries. The same definition of Arya is given in Pravachansaroaddhar. Jinadasgani Mahttar has written that the regions where Yogalikas resided, where the principles of Hakaar etc. were prevalent, those regions are Arya and the rest are Anarya. 82 From this perspective, the boundaries of Arya Janapadas expand. 83 In the Tattvarthabhashya, it is written that humans born during the victories of Chakravartis are also considered Aryas. 84 In the Tattvarthavartika, humans born in Janapadas like Kashi, Kaushal etc. are called Kshetrarya. 85 This means that Bengal, Bihar, Uttar Pradesh, Odisha, Madhya Pradesh, Gujarat, Rajasthan, Punjab, Western Punjab, and Sindh were partially or fully included in the Arya Kshetra, while the remaining provinces were not within that boundary. 86 The Dakshinapatha was not within the boundary of Arya Kshetra. 87 The Aryas dominated North India, and it is possible that the boundary was determined based on this perspective. 88 In the Prajnapanna, the list of twenty-five and a half countries does not mention Avanti, while Avanti was a famous kingdom during the time of Shraman Bhagwan Mahavira. 89 The king of Avanti was Chandrapratyot. 90 Bhagwan Mahavira arrived from Avanti when he came to Sindhusauvira. 91 Sindhusauvira was eighty yojanas away from Avanti. 92 Jainism was prevalent in the south, yet those regions were not included in the list of Arya Kshetras. 93 This is a question for the wise to ponder. 94 It is also possible that the regions not considered Arya may have been dominated by pre-Aryan tribes. 95 In the Prajnapanna, six types of Jati-Arya humans are mentioned: Ambashtha, Kalinda, Videha, Harit, Vedak, and Chuchun. 96 Six types of Kularya humans are mentioned: Ugra, Bhog, Rajanya, Ikshvaku, Jnat, and Kaurav. 97 In the Tattvarthavartika, Jati-Arya and Kul-Arya are not considered different. 98 Humans born in the Ikshvaku, Jnat, and Bhog clans are considered Jatyarya. 99 In the Tattvarthabhashya, Ikshvaku, Videha, Hari, Ambashtha, Jnat, Kuru are mentioned. 100
Page Text
________________ तत्त्वार्थवातिक में अनृद्धिप्राप्त पार्यों के क्षेत्रायं, जात्यार्य, कर्मायं, चारित्रायं और दर्शनार्य; ये पांच प्रकार प्ररूपित किए हैं। तत्त्वार्थभाष्य में अनृद्धिप्राप्त पार्यों के क्षेत्रार्य, जात्यार्य, कुलार्य, शिल्पार्य, कर्मार्य एवं भाषार्य, ये छः प्रकार उल्लिखित हैं।८० प्रज्ञापना की दृष्टि से साढ़े पच्चीस देशों में रहने वाले मनुष्य क्षेत्रार्य हैं। इन देशों में तीर्थकर, चक्रवर्ती, बलदेव, वासुदेव, उत्पन्न हुए, इसलिए इन्हें आर्य जनपद कहा है। प्रवचनसारोद्धार में भी आर्य की यही परिभाषा दी गई है। जिनदासगणी महत्तर ने लिखा है कि जिन प्रदेशों में यौगलिक रहते थे, जहाँ पर हाकार आदि नीतियों का प्रवर्तन हा था; वे प्रदेश आर्य हैं और शेष अनार्य / इस दृष्टि से आर्य जनपदों की सीमा बढ़ जाती है / तत्त्वार्थभाष्य में लिखा है कि चक्रवर्ती की विजयों में उत्पन्न होने वाले मनुष्य भी प्रार्य होते हैं। तत्त्वार्थवातिक में काशी, कौशल प्रभृति जनपदों में उत्पन्न मनुष्यों को क्षेत्रार्य कहा है। इसका अर्थ यह है कि बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और पंजाब तथा पश्चिमी पंजाब एवं सिन्ध, ये कोई पूर्ण तथा कोई अपूर्ण प्रान्त पार्यक्षेत्र में थे और शेष प्रान्त उस सीमा में नहीं थे। दक्षिणापथ आर्यक्षेत्र की सीमा में नहीं था। उत्तर भारत में प्रार्यों का वर्चस्व था, संभवतः इसी दृष्टि से सीमानिर्धारण किया गया हो / प्रज्ञापना में साढ़े पच्चीस देशों की जो सूची दी गई है उस में अवन्ती का उल्लेख नहीं है जबकि अवन्ती श्रमण भगवान महावीर के समय एक प्रसिद्ध राज्य था। वहाँ का चन्द्रप्रद्योत राजा था। भगवान महावीर सिन्धुसौवीर जब पधारे थे तो अवन्ती से ही पधारे थे। सिन्धुसौवीर से अवन्ती अस्सी योजन दूर था। दक्षिण में जैनधर्म का प्रचार था फिर भी उन क्षेत्रों को प्रार्यक्षेत्रों की परिगणना में नहीं लिया गया है / यह विज्ञों के लिए चिन्तनीय प्रश्न है। यह भी बहुत कुछ संभव है, जिन देशों को आर्य नहीं माना गया है संभव है वहाँ पर आर्यपूर्व जातियों का वर्चस्व रहा होगा। प्रज्ञापना में जाति-प्रार्य मनुष्यों के अम्बष्ठ, कलिन्द, विदेह, हरित, वेदक और चुचुण ये छः प्रकार बताये गये हैं। कुलार्य मानव के भी उग्र, भोग, राजन्य, इक्ष्वाकु, ज्ञात और कौरव यह छ: प्रकार बतलाये गये हैं / तत्त्वार्थवातिक में जाति-आर्य और कुल-आर्य इन दोनों को भिन्न नहीं माना है / इक्ष्वाकु, ज्ञात और भोज प्रति कुलों में समुत्पन्न मानव जात्यार्य होते हैं। 80 तत्त्वार्थभाष्य में इक्ष्वाकू, विदेह, हरि, अम्बष्ठ, ज्ञात, कुरु, 79. तत्त्वार्थवार्तिक 3136, पृष्ठ 200 80. तत्त्वार्थभाष्य 315 11. इत्थुप्पत्ति जिणाणं, चक्कीणं राम कण्हाणं। --प्रज्ञापना 11117 82. यत्र तीर्थकरादीनामुत्पत्तिस्तदार्य, शेषमनार्यम् / -प्रवचनसारोद्धार, पृष्ठ 446 83. जेसु केसुवि पएसेसु मिहुणगादि पइट्ठिएसु हक्काराइया नीई परूढा ते आरिया, सेसा प्रणारिया। -यावश्यकर्णि 84. भरतेषु अर्धषड्विंशतिजनपदेषु जाता: शेषेषु च चक्रवतिविजयेषु। -तत्त्वार्थभाष्य 3 / 15 85. क्षेत्रार्याः काशिकोशलादिषु जाताः। -तत्त्वार्थवार्तिक 3136, पृष्ठ 200 56. गच्छाचार, पृष्ठ 122 87. इक्ष्वाकुज्ञातभोजादिषु कुलेषु जाता जात्यार्यः / -तत्त्वार्थवार्तिक 3136 पृष्ठ 200 [30] Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003483
Book TitleAgam 15 Upang 04 Pragnapana Sutra Stahanakvasi
Original Sutra AuthorShyamacharya
AuthorMadhukarmuni, Gyanmuni, Shreechand Surana, Shobhachad Bharilla
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1983
Total Pages1524
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size37 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy