________________
वर्ग १: प्रथम अध्ययन ]
[४१
३४. गौतम स्वामी ने पुनः प्रश्न किया - भदन्त! वह काल कुमार चौथी पृथ्वी से निकलकर कहाँ जाएगा ? कहाँ उत्पन्न होगा ?
(भगवान् –)गौतम! महाविदेह क्षेत्र में जो आढ्य कुल हैं, उनमें जन्म लेकर दृढप्रतिज्ञ के समान सिद्ध, बुद्ध, मुक्त, यावत् परिनिर्वाण को प्राप्त होगा और समस्त दुःखों का अन्त करेगा।
श्री सुधर्मा स्वामी ने कहा - 'इस प्रकार आयुष्मन् जम्बू! श्रमण भगवान् यावत् निर्वाण को प्राप्त महावीर ने निरयावलिका के प्रथम अध्ययन का यह आशय प्रतिपादन किया है।'
॥ प्रथम अध्ययन समाप्त।
00