SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 167
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४६ ] [प्रज्ञापनासूत्र इनकी व्याख्या पूर्वोक्तवत्- संस्थानपरिणाम,भेदापरिणाम, वर्णपरिणाम, गन्धपरिणाम, रसपरिणाम और स्पर्शपरिणाम की व्याख्या पहले पर्यायपद, भाषापद आदि में की जा चुकी है । ___ अगुरुलघुपरिणाम-'कम्मग-मण-भसाइंएयाइं अगुरुलघुयाई' - अर्थात् कार्मणवर्गणा, मनोवर्गणा एवं भाषावर्गणा, ये अगुरुलघु होते है, इस आगमवचन के अनुसार उपर्युक्त पदार्थों को तथा अमूर्त आकाशादि द्रव्यों को भी अगुरुलघु समझना चाहिए । प्रसंगवश यहाँ गुरुलघुपरिणाम को भी समझ लेना चाहिए । औदारिक, वैक्रिय, आहारक और तैजस गुरुलघु होते हैं। ॥प्रज्ञापनासूत्र : तेरहवाँ परिणामपद समाप्त ॥ १. २. इसके लिए देखिये प्रज्ञापना. का पर्यायपद और भाषापद आदि । 'ओरालिय-वेउब्विय-आहारग-तेय गुरुलहूदव्वा' -प्रज्ञापना. म. वृत्ति, पत्र २८९ में उद्धृत । प्रज्ञापनासूत्र मलय. वृत्ति, पत्रांक २८९.
SR No.003457
Book TitleAgam 15 Upang 04 Pragnapana Sutra Part 02 Stahanakvasi
Original Sutra AuthorShyamacharya
AuthorMadhukarmuni, Gyanmuni, Shreechand Surana, Shobhachad Bharilla
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1984
Total Pages545
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Metaphysics, & agam_pragyapana
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy