________________
११२
इन्द्रभूति गौतम
तृतीय वर्ग में बहुत से प्रश्न आ सकते हैं, जैसे- भगवती के लोक स्थिति परमाणु, देव-नरक पृथ्वीकाय, वनस्पतिकाय, आदि, प्रज्ञापना के जीव, अजीव, भाषा, शरीर विषयों के एवं जंबूद्वीप प्रज्ञप्ति के जंबूद्वीप विषयक, सूर्य प्रज्ञप्ति चंद्र प्रज्ञप्ति में सूर्य चन्द्र की गतिविषयक प्रश्न । इन प्रश्नों का विस्तार काफी किया जा सकता है ।
चौथे वर्ग में अन्य स्फुट प्रश्नों का समावेश हो जाता है, जो समय-समय पर किसी अन्यतीर्थिक के प्रश्न पर विलक्षण घटना के देखने पर या वैसे ही सहजतया गौतम के मन में उठे हैं और भगवान ने जिनका समाधान दिया है ।
हम अधिक विस्तार में न जाकर क्रमशः चारों वर्गों से संबंधित कुछ प्रश्न यहाँ आगमों के हिन्दी भावानुवाद के साथ प्रस्तुत करते हैं ।
Jain Education International
C
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org