SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 73
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तराध्ययन सूत्र समय आता है, आत्मा और शरीर को जोड़े रखने वाला आयुष्कर्म भी प्रतिक्षण क्षीण होता-होता अन्त में सर्वथा क्षीण हो जाता है, और मृत्यु हो जाती है । ४० मृत्यु का दुःख क्यों है ? मृत्यु को नहीं जाना है, इसलिए मृत्यु का दुःख है । यह अज्ञान ही मृत्यु के सम्बन्ध में भय पैदा करता है, फलतः दुःख का कारण बनता है । मुक्त हुआ जा सकता है ? क्या मृत्यु के भय से हाँ, मृत्यु को जानकर मृत्यु के भय से मुक्त हुआ जा सकता है, किन्तु मृत्यु मृत्यु से नहीं जाना जा सकता है । को वरन् मृत्यु को जीवन से जाना जा सकता है । आत्मा और शरीर के यौगिक जीवन से नहीं, किन्तु मौलिक आत्म- द्रव्य के जीवन सेस्वयं की सत्ता के बोध से स्वस्वरूप में रमणता से संलीनता से । - इसी इस बोध से मृत्यु का भय मिट जाता है, केवल मृत्यु रह जाती है । और मृत्यु को सूत्रकार ने पण्डितों का सकाम मरण कहा है। और वह मृत्यु, जिसमें भय, खेद और कष्ट है, आत्म-ज्ञान नहीं है, वह बालजीवों का - अज्ञानियों का अकाम मरण है । साधक सकाम मरण की अपेक्षा करे, अकाम मरण की नहीं । सकाम मरण संयम से और आत्म-बोध से होता है । अकाम मरण असंयम से और आत्मअज्ञान से होता है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003417
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanashreeji
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy