SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 421
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३८८ ५४. चउरुडूलोए य दुवे समुद्दे तओ जले वीसमहे तहेव । सयं च अट्ठत्तर तिरियलोए सिझई उ ॥ ५५. कहिं पडिहया सिद्धा ? कहिं सिद्धा पट्टिया ? । कहिं बोन्दि चइत्ताणं ? कत्थ गन्तूण सिज्झई ? | ५६. अलोए पडिहया सिद्धा लोयग्गे य पट्टिया । इहं बोन्दि चइत्ताणं तत्थ गन्तूण सिज्झई ॥ ५७. बारसहिं जोयणेहिं सव्वस्सुवरिं भवे । ईसीपभारनामा उ पुढवी छत्तसंठिया ॥ ५८. पणयालसयसहस्सा जोयणाणं तु आयया । तावइयं चेव वित्थिण्णा तिगुणो तस्सेव परिरओ ॥ ५९. अट्टजोयणबाहल्ला सा मज्झम्मि वियाहिया । परिहायन्ती चरमन्ते मच्छियपत्ता तणुयरी ॥ ६०. अज्जुणसुवण्णगमई सा पुढवी निम्मला सहावेणं । उत्ताणगछतगसंठिया भणिया य Jain Education International जिणवरेहिं ॥ उत्तराध्ययन सूत्र एक समय में ऊर्ध्व लोक में चार, समुद्र में दो, जलाशय में तीन, अधो लोग में बीस, तिर्यक् लोक में एक-सौ आउ जीव सिद्ध हो सकते हैं । सिद्ध कहाँ रुकते हैं? कहाँ प्रतिष्ठित हैं? शरीर को कहाँ छोड़कर, कहाँ जाकर सिद्ध होते हैं ? सिद्ध अलोक में रुकते हैं । लोक के अग्रभाग में प्रतिष्ठित हैं । मनुष्यलोक में शरीर को छोड़कर लोक के अग्रभाग में जाकर सिद्ध होते हैं । सर्वार्थ सिद्ध विमान से बारह योजन ऊपर ईषत् प्राग्भारा नामक पृथ्वी है । वह छत्राकार है । उसकी लम्बाई पैंतालीस लाख योजन की है। चौड़ाई उतनी ही है । उसकी परिधि उससे तिगुनी है । मध्य में वह आठ योजन स्थूल है । क्रमश: पतली होती - होती अन्तिम भाग में मक्खी के पंख से भी अधिक पतली हो जाती है । जिनवरों ने कहा है- वह पृथ्वी अर्जुन अर्थात् श्वेत-स्वर्णमयी है, स्वभाव से निर्मल है और उत्तान (उलटे ) छत्राकार है । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003417
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanashreeji
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy