________________
चउतीसइमं अज्झयणं : चतुस्त्रिंश अध्ययन
लेसज्झयणं : लेश्याध्ययन
लेसज्झयणं पवक्खामि आणुपुल्विं जहक्कम । छण्हं पि कम्मलेसाणं अणुभावे सुणेह मे॥ नामाइं वण्ण-रस-गन्धफास-परिणाम-लक्खणं। ठाणं ठिइं गई चाउं लेसाणं तु सुणेह मे ॥
हिन्दी अनुवाद मैं अनुपूर्वी के क्रमानुसार लेश्याअध्ययन का निरूपण करूँगा। मुझसे तुम छहों लेश्याओं के अनुभावोंरस-विशेषों को सुनो।
लेश्याओं के नाम, वर्ण, रस, गन्ध, स्पर्श, परिणाम, लक्षण, स्थान, स्थिति, गति और आयुष्य को मुझसे सुनो।
किण्हा नीला य काऊ य तेऊ पम्हा तहेव य। सुक्कलेसा य छट्ठा उ नामाइं तु जहक्कमं॥
नाम द्वारक्रमश: लेश्याओं के नाम इस प्रकार हैं-कृष्ण, नील, कापोत, तेजस्, पद्म और शुक्ल।
४. जीमूयनिद्धसंकासा
गवलऽरिट्ठगसनिभा । खंजणंजण-नयणनिभा किण्हलेसा उ वण्णओ॥
वर्ण द्वार
कृष्ण लेश्या का वर्ण स्निग्ध अर्थात् सजल मेघ, महिष, श्रृंग, अरिष्टक (द्रोणकाक अथवा अरिष्ट फल-रीठा) खंजन, अंजन और नेत्रतारिका के समान (काला) है।
३६२
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org