SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 274
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३ - केशि - गौतमीय ४०. दीसन्ति बहवे लोए पासबद्धा सरीरिणो । मुक्कपासो लहुब्भूओ कहं तं विहरसी मुणी || ४९. ते पासे सव्वसो छित्ता निहन्तूण उवायओ / मुक्कपासो लहुब्भूओ विहरामि अहं मुणी ! | ४२. पासा य इइ के वुत्ता ? केसी गोयममब्बवी । केसिमेवं बुवंतं तु गोयमो इणमब्बवी ॥ ४३. रागद्दोसादओ तिव्वा नेहपासा भयंकरा । ते छिन्दित्तु जहानायं विहरामि जहक्कमं । ४४. साहु गोयम ! पन्ना ते छिन्नो मे संसओ इमो । अन्नो वि संसओ मज्झं तं कहसु गोमा ! ॥ ४५. अन्तोहियय संभूया लया चिट्ठड़ गोयमा ! । फलेइ विसभक्खीणि सा उ उद्धरिया कहं ? ॥ Jain Education International - २४१ -" इस संसार में बहुत से जीव पाश से बद्ध हैं । मुने! तुम बन्धन से मुक्त और लघुभूत-—- प्रतिबन्धरहित हल्के होकर कैसे विचरण करते हो ?” गणधर गौतम “मुने ! उन बन्धनों को सब प्रकार से काट कर, उपायों से विनष्ट कर मैं बन्धनमुक्त और हलका होकर विचरण करता हूँ ।" केशीकुमार श्रमण - " गौतम ! वे बन्धन कौनसे " हैं ? ” केशी ने गौतम को पूछा । केशी के पूछने पर गौतम ने इस प्रकार कहा गणधर गौतम - " तीव्र रागद्वेषादि और स्नेह ) भयंकर बन्धन हैं। उन्हें काट कर धर्मनीति एवं आचार के अनुसार मैं विचरण करता हूँ ।" केशीकुमार श्रमण - " गौतम ! तुम्हारी प्रज्ञा श्रेष्ठ है । तुमने मेरा यह संदेह दूर किया । मेरा एक और भी संदेह है, गौतम ! उसके विषय में भी मुझे कहें ।” - " गौतम ! हृदय के भीतर उत्पन्न एक लता है । उसको विष- तुल्य फल लगते हैं । उसे तुमने कैसे उखाड़ा ? " For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003417
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanashreeji
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy