SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 271
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३८ २०. देव दाणव गन्धव्वा क्ख- रक्खस- किन्नरा । अदिस्साणं च भूयाणं आसी तत्थ समागमो ॥ २१. पुच्छामि ते महाभाग ! केसी गोयमब्बवी । तओ केसिं बुवंतं तु गोयमो इणमब्बवी | - २२. पुच्छ भन्ते ! जहिच्छं ते केसिं गोयममब्बवी । तओ केसी अणुन्नाए गोयमं इणमब्बवी ॥ २३. चाउज्जामो य जो धम्मो जो इमो पंचसिक्खिओ । देसिओ वद्धमाणेण पासेण य महामुणी ॥ २४. एगकज्जपवन्नाणं २५. विसेसे किं नु कारणं ? । धम्मे दुविहे मेहावि ! कहं विप्पच्चओ न ते ? ॥ तओ केसिं बुवंतं तु गोयमो इणमब्बवी । पन्ना समिक्ख धम्मं तत्तं तत्तविणिच्छयं ॥ २६. पुरिमा उज्जुजडा उ कडा य पच्छिमा । मज्झिमा उज्जुपन्ना य तेण धम्मे दुहा कए । Jain Education International उत्तराध्ययन सूत्र देव, दानव, गन्धर्व, यक्ष, राक्षस, किन्नर और अदृश्य भूतों का वहाँ एक तरह से समागम — मेला सा हो गया था । केशी ने गौतम से कहा“ महाभाग ! मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूँ । ” केशी के यह कहने पर गौतम ने कहा - -" भन्ते ! जैसी भी इच्छा हो । पूछिए।" तदनन्तर अनुज्ञा पाकर केशी ने गौतम को इस प्रकार कहा - " यह चतुर्याम धर्म है । इसका महामुनि पार्श्वनाथ ने प्रतिपादन किया है । यह जो पंच - शिक्षात्मक धर्म है, उसका प्रतिपादन महामुनि वर्द्धमान ने किया है ।" -" मेधाविन् ! एक ही उद्देश्य को लेकर प्रवृत्त हुए हैं, तो फिर इस भेद का क्या कारण है ? इन दो प्रकार के धर्मों में तुम्हें विप्रत्यय - सन्देह कैसे नहीं होता ?" केशी के कहने पर गौतम ने इस प्रकार कहा- - " तत्त्व का निर्णय जिसमें होता है, ऐसे धर्मतत्त्व की समीक्षा प्रज्ञा करती है । " - " प्रथम तीर्थंकर के साधु ऋजु और जड़ होते हैं । अन्तिम तीर्थंकर के साधु वक्र और जड़ होते हैं। बीच के तीर्थंकरों के साधु ऋजु और प्राज्ञ होते हैं। अतः धर्म दो प्रकार से कहा है । " For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003417
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanashreeji
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy