SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 141
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०८ १०. वियरिज्जइ खज्जइ भुज्जई य अन्नं भूयं भवयाणमेयं । जाणाहि मे जायणजीविणु ति सेसावसेसं लभऊ तवस्सी ॥ ११. उवक्खड अतट्ठियं भोयण माहणाणं रुद्रदेव न सिद्धमिगपक्खं । “ यह भोजन केवल ब्राह्मणों के ऊ वयं एरिसमन्न-पाणं लिए तैयार किया गया है । यह दाहामु तुज्झं किमिहं ठिओ सि ? ।। एकपक्षीय है, अत: दूसरों के लिए अदेय है । हम तुझे यह यज्ञार्थनिष्पन्न अन्न जल नहीं देंगे। फिर तू यहाँ क्यों खड़ा है ?" १२. थलेसु बीयाइ ववन्ति कासगा तहेव निन्नेसु य आससाए । एयाए सद्धाए दलाह मज्झं आराहए पुण्णमिणं खु खेत्तं ॥ । १३. खेत्ताणि अम्हं विइयाणि लोए जहिं पकिण्णा विरुहन्ति पुण्णा जे माहणा जाइ-विज्जोववेया ताई तु खेत्ताई सुपेसलाई । १४. कोहो य माणो य वहो य जेसिं मोसं अदत्तं च परिग्गहं च । ते माहणा जाइविज्जाविहूणा बाई तु खेत्ताई सुपावयाई || उत्तराध्ययन सूत्र “यहाँ प्रचुर अन्न दिया जा रहा है, खाया जा रहा है, उपभोग में लाया जा रहा है। आपको मालूम होना चाहिए, मैं भिक्षाजीवी हूँ । अतः बचे हुए अन्न में से कुछ इस तपस्वी को भी मिल जाए ।" Jain Education International यक्ष " अच्छी फसल की आशा से किसान जैसे ऊँची भूमि में बीज बोते हैं, वैसे ही नीची भूमि में भी बोते हैं । इस कृषक दृष्टि से ही मुझे दान दो। मैं भी पुण्यक्षेत्र हूँ, अत: मेरी भी आराधना करो ।” रुद्रदेव— " संसार में ऐसे क्षेत्र हमें मालूम हैं, जहाँ बोये गए बीज पूर्ण रूप से उग आते हैं । जो ब्राह्मण जाति और विद्या से सम्पन्न हैं, वे ही पुण्य-क्षेत्र हैं ।” यक्ष -- " जिनमें क्रोध, मान, हिंसा, झूठ, चोरी और परिग्रह हैं, वे ब्राह्मण जाति और विद्या से विहीन पापक्षेत्र हैं ।” For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003417
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanashreeji
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy