SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 250
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मत्स्य प्रदेश की हिन्दी साहित्य को देन २३१ स्थिति || नाट्य के काव्य विषे विभाव अनुभाव संचारी भाव साधारणता करिकै प्रसिद्ध । लौकिक || निकर के प्रगट कीनों हुवौ । मेरे शत्रु के उदासीन के मेरे नही, सत्रु के नहीं उदासीन के नहीं । याही तें साधारण । जहां स्वीकारपरिहार नहीं सो साधारण । साधारण उपाय बलि करि के ततछिन उतपत्ति भयौ । श्रानन्दस्वरुप | विषयांतररहित । स्वप्रकास अमित जो भाव । स्व स्वरूप की सी नांही । न्यारो नहीं तो हू जीव ने विषय कोनी हुवी | विभावादिक की स्थिति जाको जीव ते प्रांनद वृति जाके प्राण । प्रयान कर न्याय करिके । अनुभव कीनों हुवौ प्रागारी फुरत सो । हृदय में धरत सौ। अंग की प्रागिति सौ और ज्ञान को छिपावत सौ । परब्रह्म अस्वारद को तजावत सौ | ' अलोकिक चमत्कार करें जो इत्यादि स्थाई भाव सो रस ।। सो नव विधि प्रश्न - - सांति कछु कैसें । उत्तर -- सांति काव्य मैं कहियत नाट्य मैं नहीं याते ॥ इस गद्य अवतरण में हम देखते हैं कि - १. विचार ग्रहण में कुछ कठिनाई होती है, जिसका एक कारण अभिनवगुप्त के गहन विचारों का गुम्फित होना भी हो सकता है । २. कुछ शब्दों के रूप शुद्ध संस्कृत हैं - तत्त्व, लक्षण, परिहार, आस्वाद, स्वरूप, विषयांतर इत्यादि । ३. 'फुरत सौं', 'धरत सौं', 'आलिंगत सौ', 'छिपावत सौं', 'तजावत सौं' आदि से तुकबंदी की प्रणाली लक्षित होती है । यह प्रणाली बहुत समय तक चलती रही और पं० महावीर प्रसाद द्विवेदी के समय में ही इसका पूर्ण परिहार हुआ । 'महाराजाधिराज वृजेन्द्र रणजीतसिंह कुमार श्री बलदेव सिंह हेतवे' श्री धरानंद कवीश कृत 'साहित्य-सार-संग्रह-चितामरिण' नामक ग्रंथ । इस पुस्तक कई प्रभाएँ हैं । यह पुस्तक अपूर्ण मिलती है । तीसरी प्रभा पर ही जहां 'ध्वनि' आदि का वर्णन चल रहा है, ग्रंथ ग्रधूरा रह जाता है।' इसमें 'वचनिका' नाम से गद्य दिया हुआ है । ๆ इस पुस्तक की केवल ३ प्रभाएँ ही उपलब्ध हो सकीं । १. पिंगलनिरूपण । २. काव्य प्रयोजन, कारन स्वरूपः सब्दार्थ विशेष निर्णय निरूपण । ३. ध्वनि प्रसंग - २८७ छंद से आगे नहीं चलता । (शेष टिप्पणी पू. २३२ पर देखें) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003396
Book TitleMatsyapradesh ki Hindi Sahitya ko Den
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMotilal Gupt
PublisherRajasthan Prachyavidya Pratishthan Jodhpur
Publication Year1962
Total Pages320
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy