SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 240
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कुछ उदाहरण देखें— और भी मत्स्य प्रदेश की हिन्दी साहित्य को देन सादर बोलें हित करें, देत प्रमोल रसाल । सोभ निरषि के कोकला, रीझत हैं छितिपाल || बोलत बुलबुल बोस्तां, सब पंछिन के बोल । सोभा तो सिरदार लषि, राषं समझ अमोल || पूरिन ते दुरबास । मुरंग न राषै पास || १ अकड़ भरे षोदत लहैं, सोभ बड़े सिरदार तो, अति कोमल तन चोकनें, नर में सोभ विसेषि । को नहि मोहे जगत में, बालन की छवि देषि || Jain Education International तवा रूप तचई अवनि, सोभ तेज के धां । कहलाये सब जीव तो, पायो ग्रीषम नाम ॥ यह पुस्तक 'रसरासि रसिक किसोर गुरुदेव' की प्रेरणा से सोभनाथ ने लिखी । पुस्तक की रूप-रेखा और अवतरणों से स्पष्ट है कि इस पुस्तक में कवि द्वारा प्रकृति-वर्णन का उत्तम प्रयास किया गया है। पशु, पक्षी, लता, वृक्ष, सरोवर, कमल आदि प्रकृति- उपादानों को मानवी भावनाओं सहित प्रदर्शित किया गया है । निःसंदेह कवि का प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है । दो दोहे और देखिए - दीरघ दरसें दरसनी, सोभ लिये किलकान | को ठहरै इह लाग तें, हग बलिष्ठ ए बांन ॥ सुद्ध प्रभा मन भावनी, भ्रमर अधिक दरसात । लषि कमलन सोभा सरस, प्रति ही नेन सिरात ॥ इस पुस्तक में सोभनाथजी ने अपने सम्बन्ध में बहुत-सी बातों का उल्लेख किया है । सबसे पहली बात तो यह है कि ये कवि महोदय बसुवा' के राजा श्रित थे । पुस्तक निर्माण-काल ब्राह्म प्रगट कनौजिया, कनवज मंडल बास । रह्यो ढुंढाहरि में अभे, बसुवा के नूप पास || २२१ संवत अट्ठारह सतक, बरस और उनतीस । माघ शक्ल तेरसि भगो, पुष्य नक्षत्र लहीस ॥ बहुत समय तक बसुवा अलवर राज्य में रहा । एक समय ऐसा भी श्राया जब इसका आधा भाग अलवर में था और आधा जयपुर में 1 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003396
Book TitleMatsyapradesh ki Hindi Sahitya ko Den
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMotilal Gupt
PublisherRajasthan Prachyavidya Pratishthan Jodhpur
Publication Year1962
Total Pages320
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy