________________
८.
[ ४३ ]
रसालु का तिलार, नाग और काग, डोढ काग (जंगली कोवा) के
साथ पराक्रम :
[ रसालु का भाऊमूसे को डूबने से बचाना और अपने साथ ले चलना, उसका एक सूने महल में आगमन, चार घड़ियां, भाऊमूसे का कुण्ड में पड़ जाना, राजा का जीवन खतरे में, झाऊमूसे का काग और नाग से युद्ध, उसकी दुहरी विजय, राजा रसालु का जागरण, श्राभार -प्रदर्शन, भाऊमूसे का परामर्श, मित्रों का बिछुड़ना ]
६. राजा रसालु और राजा सिरीकप :
[ रसालु और सिरीसूक, सिरीसूक का बोलना, उसका निषेध और परामर्श, रसालु की यात्रा चालू, जुलाहा और उसकी बिल्ली, दो ग्रामीण युवक, वृद्ध सैनिक और बकरा, रसालु का श्रीकोट पर श्रागमन, सिरीकप के जादू का तूफान, रसालु और किले का घण्टा, रसालु और राजकुमारी भुवाल, राजाओं का मिलन, उनका कूट प्रश्नोत्तर, उनका खेल, रसालु की हार, रसालु की बिल्ली और सिरीकप के चूहे, सिरीकप की अन्तिम पराजय, उसका भाग जाना और फिर पकड़ा जाना, राजकुमारी कोकिलान का जन्म, जादूगर सिरीकप का अन्त, रसालु की कोकिलान के साथ विदाई ]
१०. रानी कोकिलान का धोखा :
[ रसालु का खेड़ी मूर्ति में बस जाना, कोकिलान का बाल्यकाल, धाय की मृत्यु, रसालु की शिकार, रानी कोकिलान का शिकार में साथ जाना, उनके पराक्रम, हीरा हरिण कृष्ण मृग का अपमान और उसके द्वारा बदला, गंजा और कांना, राजा होदी का खेडीमूर्ति में आना, उसका कोकिलान से प्रेम, तोता और मैना होदी का डर कर महल छोड़ना, व्याकुल रानी, होदी का धोबी और धोबिन से मिलना, उसका अटक पहुंच जाना ]
११. रानी कोकिलान का भाग्य :
[ तोते द्वारा तलाश जारी रखना, उसका हजारा में अपने स्वामी से मिलना और रानी का भेद बताना, रसालु और उसका घोड़ा, उसका घर पहुंचना, शादी को राजा होदी के पास भेजना, षड़यन्त्र, होदी का खेड़ीमूर्ति आना, द्वन्द्वयुद्ध, होदी की मृत्यु, रसालु और कोकिलान, अपराध के प्रमाण, धीरे-धीरे दुर्घटना का रहस्योद्घाटन, रानी कोकिलान का अन्त ]
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org