________________
ठाणांगसूत्र में भारतवर्ष की प्रसिद्ध दस राजधानियों की नाम गिनाते हुए हस्तिनापुर का नाम भी उस में गिनाया गया है।६
जैनग्रन्थों में आर्यक्षेत्र के जिन २५ ॥ आर्यदेशों की गिनती की गई है उस में भी कुरु. एक अर्यदेश है
और उसकी राजधानी गजपुर ( हस्तिनापुर ) गिनायी गई है। विविधतीर्थकल्प में हस्तिनापुर का संस्थापक कुरु के पुत्र हस्ती को बताया गया है । इस नगर को प्राकृत ग्रन्थों में हथिणउर, हत्थिणपुर, हथियाउर, हत्थिणापुर, गयउर, गयपुर, गयनगर नामों से स्मरण किया है तथा संस्कृत में गजाह्वय, गजसाह्वय, गजनगर, ६. जंबुद्दीवे भरहवासे दस राबहाणीयो पं० तं० चंपा, मारा, वाणारसी, य सावत्थी, तहथ सातेतं, हत्तिउर ३२ कपिल्लं, मिहिला, कोसंबि, रायगिहं।
-ठाणांगसूत्र (वृत्तिसहित) पत्र ४५३. ७. वैशाली (विजयेन्द्रसूरि कृत ) पृष्ठ १ ८. कुरोः पुत्रोऽभवद् हस्ती तदुपमिदं पुरम् । हस्तिनापुरमित्याहुरनेकाश्चर्यसेवधिम् ॥ -दिविधतीर्थकल्प पृष्ठ ६४.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org