SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 27
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विहंगावलोकन ११ महापुरुषों की जीवन कथाओं को प्राकृत' में रच- लिखकर कथाकार शुभशीलगण ने अपनी कथा - प्रणयन अभिरुचि का सुन्दर परिचय दिया है । इसमें संस्कृत का प्रयोग परिलक्षित है । इस कथा कोश की रचना विक्रम संवत् १५०६ में हुई थी । कल्पमंजरी -- पन्द्रहवीं शती की इस रचना के लेखक हैं आगम गच्छ के जयतिलक सूरिजी । इसमें २६० श्लोक प्रमाण हैं । 2 व्रतकथाकोश—संस्कृत की इस रचना के प्रणेता श्री श्र ुतसागर हैं । व्रतों से सम्बद्ध कथाएँ इसमें संगृहीत हैं । प्रस्तुत कोश सोलहवीं शती का है । इसी नाम से अन्य कृति के प्रणेता प्रसिद्ध भट्टारक सकलकीर्ति हैं । उनकी इस कृति में भी विभिन्न व्रतों से सन्दर्भित कथाएँ संकलित हैं । इस कृति की पूर्ण प्रति उपलब्ध न होने के कारण इसकी कथा - परिमाण अनिश्चित है | 4 कथावली - प्राकृत गद्य में लिखे इस बृहत् ग्रंथ के लेखक श्री भद्र ेश्वर हैं । इसमें तिरसठ शलाका-पुरुषों के वृत्तान्तों के साथ अन्य महान आत्माओं के चरित्र का भी कथात्मक रूप में अंकन हुआ है ।" कथासमास - प्रस्तुत रचना उपदेशमाला - कथा समास नाम से भी जानी जाती है । इसमें संकलित कथाएँ प्राकृत में हैं । इन कथाओं का प्रयोजन मानव को निवृत्ति मार्ग की ओर प्रेरित और आकर्षित करना रहा है । इस ग्रंथ का प्रणयन संवत् १२०४ में हुआ था । " कथार्णव——यह संस्कृत के अनुष्टुप छन्दों में विरचित कथाओं का संग्रह है। भगवान महावीर के परवर्ती आचार्यों का जीवन चरित्र कथारूप में इस कृति में समाहित हैं । इनमें अधिकांश की कथा आगमों, निर्युक्तियों १. देवचन्द्र लालभाई पुस्तकोद्धार, बंबई से प्रकाशित, सन् १९३२ और सन् १९३७ । २. जिनरत्नकोश, पृष्ठ ६५ । ३. जिनरत्नकोश, पृष्ठ ६६ और ३६८ । ४. जैन साहित्य और इतिहास, पंडित नाथूराम प्रेमी, पृष्ठ ३७१-३७७ । ५. राजस्थान के जैन सन्त : व्यक्तित्व और कृतित्व, पृष्ठ १४ । ६. जिनरत्नकोश, पृष्ठ ५१; पाटन हस्त० सूची, भाग १, पृष्ठ ६० । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003190
Book TitleJain Katha Sahitya ki Vikas Yatra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1989
Total Pages454
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy