SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 41
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तीर्थंकर और वासुदेव ११ लम्बाई, चौड़ाई और आयुष्य के सम्बन्ध में प्रकाश डाला है । समवायांग में बलदेव- वासुदेव का परिचय देते हुए लिखा है I " बलदेव और वासुदेव दशारवंश के मंडन सदृश थे । वे उत्तम थे, मध्यम थे, प्रधान थे, और वे ओजस्वी, तेजस्वी, बलशाली और सुशोभित शरीर वाले थे । वे कान्त, सौम्य, सुभग, प्रियदर्शन, सुरूप और सुखशील थे, उनके पास प्रत्येक व्यक्ति सुख रूप से पहुँच सकता है । सभी लोग उनके दर्शन के पीपास हैं । वे महाबली हैं । वे अप्रतिहत और अपराजित हैं । शत्रु के मर्दन करने वालों तथा हजारों शत्रुओं का मान नष्ट कर देने वाले हैं । दयालु, अमत्सरी, अचपल और अचण्ड हैं । मृदु मंजुल, और मुस्कराते हुए वार्तालाप करने वाले हैं। उनकी वाणी गंभीर, मधुर और सत्य होती है । वे वात्सल्य युक्त होते हैं, शरण योग्य हैं। उनका शरीर लक्षण व चिह्न युक्त तथा सर्वाङ्ग सुन्दर होता है । वे चन्द्र की तरह शीतल हैं, ईर्ष्या रहित हैं । प्रकाण्ड दंडनीति वाले हैं । गंभीर दर्शन वाले हैं । बलदेव तालध्वज और वासुदेव गरुड़ध्वज हैं । वे महान् धनुष्य का टंकार करने वाले हैं । वे महान् बल में १०. तिविट्ठे यदुवि य सयंभूपुरिसुत्तमे पुरिससीहे य तह पुरिसपुंडरीए दत्त नारायण कण्हे । - समवायाङ्ग १२८ (ख) आवश्यक निर्युक्तिभाष्य गाथा ४० ११. (क) जंबुद्दीवे णं दीवे भारहेवासे इमीसे ओसप्पिणीए नवबलदेव नववासुदेव-पियरो होत्या, तं जहा गाहाओपयावई य बंभो, सोमो रुद्दो सिवो महासिवो य । अग्गसिहोय दसरहो नवमो भणिओ य वासुदेवो ॥ जंबुद्दीवे णं दीवे भारहेवासे इमीसे ओसप्पिणीए णव-वासुदेव-मायरो होत्था, तं मियावई उमा चेव पुहवी सीया जहा- गाहा अम्मया । च्छिमई से समई के कई देवई तहा || -समवायांग -१५८ (ख) स्थानांग ६ स्थान, सू० ८८. (ग) आवश्यक निर्युक्ति गा० ४११, नियुक्ति की गाथा में रुद्र के बाद सोम का नाम है । माता के नाम के लिए आवश्यक नियुक्ति गा० ४०६ देखो Jain Education International य For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003179
Book TitleBhagwan Arishtanemi aur Karmayogi Shreekrushna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1971
Total Pages456
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy