SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ राजस्थानी शब्द - सम्पदा को तेरापंथ का योगदान मुनि मोहनलाल 'आमेट' का काव्य ' तथ' र कथ' (सन् १९७१) अर्थापदेश की सुन्दर छटा प्रदर्शित करता है । उनके काव्य में अर्थापदेश लक्षणा और व्यंजन शक्तियों से समन्वित होकर अर्थ- गौरव सम्पन्न होता है । द्रष्टव्य है :-- पृष्ठ २ विभूति - राख धूलि । १. बां गां पड़ी धूल मजल री बभूत है । यहां 'भूत' शब्द में अर्थापदेश है । बभूत भाशय यह है कि सन्तों के चरणों में लगी हुई मार्ग रहती, वह मंजिल ( गन्तव्य ) की उपलब्धि की निदर्शिका है । वह सन्तों, सिद्ध जनों के शरीर की शोभा बढ़ाने वाली भस्मांग- स्वरूप की धूलि धूलि नहीं 'विभूति' हो जाती हो जाती है । २. भूख की भभक सूं वीं रैं तो दाणो ही दाख है । पृष्ठ ६ भूखे व्यक्ति के लिए तो अनाज के दाने ही दाख अर्थात् स्वाद के निधान, तथा जीवनाधार हैं । ३५ ३ आपणूं आपणूं राम । - पृष्ठ ५२ राम का नायकत्व, उनका रामत्व प्रत्येक व्यक्ति की चेतना में पृथक्पृथक् स्वरूप का है । ४. करम घूंटी र अभाव में आदरस र ज्यावै है बण कर कोरो सबदजाल । - पृष्ठ ६४ प्रयोग द्रष्टव्य है : जन्मघूँटी के स्थान पर कर्मघूँटी । यह प्रच्छन्न अर्थ - सादृश्य कर्म के महत्त्व को अधिक प्रकाशित करता है । कर्मघूंटी का तात्पर्य है -- जन्म से ही डाले गए निरन्तर कर्मशील रहने के संस्कार | ५ जठ आज भी है अमावस । - - पृष्ठ ७१ यहां अमावस शब्द में प्रतोक, बिम्ब, लक्षणा और व्यंजना का समन्वित विभव प्रकट हुआ है । अमावस का अर्थ है --चित्त में जड़ता भर देने वाला निराशाजन्य अन्धकार | ६. ओसाण । - पृष्ठ ९७ ओसाण अवसान । अवधान अर्थ में प्रयुक्त होता है; यथा औसान चूकता | सावधानी वूकना, असावधान रह जाना, प्रमाद कर देना । 'ओसाण को नी बींने के आसरो कठो है ।' उसे यह ध्यान ( अवधान), चेत ही नहीं है कि आश्रय कहां है । ७. सपनां जणांई पूग्या है सत् रे नेड़ा, पलकां खुली 'र पुतल्यां डूबगी । ---- पृष्ठ सत्य के निकट पहुंचने पर पलकें खुल जाती हैं, चेतना प्राप्त होती है । किन्तु तब पुतलियां डूब गईं, मन ध्यानस्थ हो गया । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003137
Book TitleTerapanth ka Rajasthani ko Avadan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevnarayan Sharma, Others
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1993
Total Pages244
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy