________________
चाहिए कि कमजोरी होगी। यह कल्पना क्यों की जाए कि वातावरण का हमारे पर असर पड़ता है । यह भी तो सम्भव है कि हम आप वातावरण को बदल दें। पर इसके लिये दृढ संकल्प अपेक्षित है । दृढ संकल्प और व्रत-ये दोनों एक ही बात हैं। व्रत एक कवच है, जिसे पहनकर मनुष्य कहीं भी चला जाए, वह उसकी बुराइयों से रक्षा करने में समर्थ है । यदि जीवन व्रत के द्वारा सुरक्षित नहीं होगा तो पग-पग पर रुकावटें आयेंगी । अतः यह आवश्यक है कि विद्यार्थी व्रत के महत्त्व को समझे और स्वयं को उससे कवचित करें।
शिक्षा क्यों ?
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org