SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 72
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (३) चिर -- बालू की रेखा के समान । (४) क्षिप्र - पानी की रेखा के समान । मान के चार स्तर— (१) कठोरतम --- पत्थर के स्तंभ के समान । (२) कठोरतर - अस्थि के स्तंभ के समान । (३) कठोर - काष्ठ के स्तंभ के समान । (४) मदु - लता के स्तंभ के समान । माया के चार स्तर - ( १ ) वक्रतम - बांस की जड़ के समान । (२) वक्रतर - मेंढे के सींग के समान । (३) वक्र- - चलते बैल की मूत्रधारा के समान । (४) प्रायः ऋजु -- छिलते बांस की छाल के समान । लोभ के चार स्तर - (१) गाढ़तर - कृमि - रेशम के समान । (२) गाढ़तर - कीचड़ के समान । (३) गाढ़ -- खञ्जन के समान । ( ४ ) प्रतनु - हल्दी के रंग के समान । मोह के उत्तर भेद हास्य, रति, अरति, शोक, भय जुगुप्सा आदि । अरतिञ्च रति हास्यं भयं शोकञ्च मैथुनम् । स्पृशन् भूयोऽपि मूढात्मा भवेत् कारुण्यभाजनम् ॥ ३१॥ अध्याय २ : ३७ ३१. जो मूढ़ आत्मा संयम में अरति (अप्रेम) और असंयम में रति (प्रेम), हास्य, भय, शोक और मैथुन का पुनः पुनः स्पर्श करता है, वह दयनीय होता है । प्रयोजनानि जायन्ते, स्रोतसां वशवर्तिनः । अनिच्छन्नपि दुःखानि, प्रार्थी तत्र निमज्जति ॥ ३२ ॥ ३२. जो इन्द्रियों का वशवर्ती है उसकी विभिन्न प्रकार की आवश्यकताएं होती हैं । वह दु:ख न चाहता हुआ भी निःस्पृह न Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003124
Book TitleSambodhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1981
Total Pages510
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy