SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 6
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आशीर्वचन प्रागैतिहासिक काल की घटना है। जैन-धर्म के आदि-तीर्थंकर भगवान् ऋषभ इस धरती पर थे । एक दिन उनके अट्ठानवें पुत्र मिलकर आए। उन्होंने भगवान् से प्रार्थना की-भरत ने हम सबके राज्य छीन लिए हैं। हम अपना राज्य पाने की आशा लिए आपकी शरण में आए हैं।' भगवान् ने कहा-'मैं तुम्हें वह राज्य तो नहीं दे सकता किन्तु ऐसा राज्य दे सकता हूं, जिसे कोई छीन न सके।' पुत्रों ने पूछा-'वह राज्य क्या है ?' भगवान् ने कहा-'वह राज्य है-आत्मा की उपलब्धि ।' पुत्रों ने पूछा-'वह कैसे हो सकती है ?' तब भगवान् ने कहा 'संबुज्झह किं न बुज्मह, संबोहि खलु पेच्च दुल्लहा। नो ह वणमंति राइओ, णो सुलभं पुणरावि जीवियं ॥' -'सम्बोधि को प्राप्त करो। तुम सम्बोधि को प्राप्त क्यों नहीं कर रहे हो? वीती रात लौटकर नहीं आती। यह मनुष्य जीवन भी बार-बार सुलभ नहीं है।' . इस प्रकार जैन-धर्म के साथ सम्बोधि का प्रागैतिहासिक संबंध है। सम्बोधि क्या है ? वह है-आत्म-मुक्ति का मार्ग। वे सब मार्ग जो हमें आत्मा की संपूर्ण स्वाधीनता की ओर ले जाते हैं, एक शब्द में 'सम्बोधि' कहलाते हैं। बोधि के तीन प्रकार हैं : १. ज्ञान-बोधि २. दर्शन-बोधि ३. चारित्र-बोधि तीन प्रकार के बुद्ध होते हैं : १. ज्ञान-बुद्ध २. दर्शन-बुद्ध ३. चारित्र-बुद्ध Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003124
Book TitleSambodhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1981
Total Pages510
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy