SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मुनीनां कायसंस्पर्श- प्रमिलानाश मात्रतः । अधीरो मामुपेतोसि सद्यो गन्तुं पुनर्गृहम् ॥३४॥ 1 अध्याय १ : १७ ३४. साधुओं के शरीर का स्पर्श होने से रात को तेरी नींद नष्ट हो गई । इससे ही तू अधीर होकर घर लौट जाने के लिए सहसा मेरे पास आ गया | 1 नाहं गन्तुं समर्थोस्मि मुक्ति-मागं सुदुश्चरम् । यत्र कष्टानि सह्यानि नानारूपाणि सन्ततम् ||३५|| ३५. तूने सोचा - मुक्ति का मार्ग सुदुश्चर है। वहां चलने वाले को निरन्तर नाना प्रकार के कष्ट सहन करने होते हैं। मैं उस पर चलने में समर्थ नहीं हूं । सर्वे स्वार्थवशा एते, मुनयोऽन्यं न जानते । भीमः सुदुश्चरो घोरो, निर्ग्रन्यानां तपोविधिः ॥३६॥ ३६. 'ये सब साधु स्वार्थी हैं, दूसरे की चिंता नहीं करते । निर्ग्रन्थों की तपस्या करने की विधि बड़ी भयंकर, सुदुश्चर और घोर है ।' युक्तोऽयं किमभिप्रायः, मोहमूलं विजानतः । देहे सुग्धा जना लोके, नानाकष्टेषु शेरते ॥३७॥ ३७. मोह के मूल को जानने वाले के लिए क्या ऐसा सोचना ठीक है, जैसा कि तूने सोचा है ? क्या तू नहीं जानता कि शरीर में आसक्ति रखनेवाले लोग नाना प्रकार के कष्ट भोगते हैं ? Jain Education International युक्तं नैतत्तवायुष्मन् ! तत्त्वं वेत्सि हिताहितम् । पूर्व - जन्म स्थिति स्मृत्वा, निश्चलं कुरु मानसम् ॥ ३८ ॥ ३८. आयुष्मन् ! तेरे लिए ऐसा सोचना ठीक नहीं। क्या हित For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003124
Book TitleSambodhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1981
Total Pages510
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy