SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 345
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ निबन्ध-निचय (६) गोभिल - स्मृति : इस स्मृति के तीन प्रपाठकों और कण्डिकाओं के मिलकर ४६१ ३२८ : श्लोक हैं । (७) दक्ष-स्मृति : इस स्मृति के सात अध्याय हैं और कुल श्लोक २२१ हैं । (८) देवल स्मृति : देवल स्मृति में कुल ६० श्लोक हैं। यह प्राचीन भी ज्ञात होती है । (६) प्रजापति - स्मृति : इस स्मृति में कुल १६८ श्लोक हैं । स्मृति में एक स्थान पर दिन-वार का उल्लेख होने से यह स्मृति नवमी शती के आसपास की अथवा पीछे की भी हो सकती है । (१०) बृहद्यम-स्मृति : इस स्मृति में १८२ श्लोक हैं तथा ५ अध्याय हैं । (११) बृहस्पति - स्मृति : इस स्मृति में ८० श्लोक हैं तथा पुरानी भी लगती है । (१२) यम- स्मृति : इस स्मृति में ६६ श्लोक हैं । (१३) लघु विष्णु - स्मृति : इसमें ११४ श्लोक हैं तथा ५ अध्याय । (१४) लघु शंख -स्मृति : इसमें ७१ श्लोक हैं । (१५) (लघु) शातातप- स्मृति : इसमें १७३ श्लोक हैं । Jain Education International (१६) लघु हारीत - स्मृति इसमें ११७ श्लोक हैं । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003121
Book TitleNibandh Nichay
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanvijay Gani
PublisherK V Shastra Sangrah Samiti Jalor
Publication Year1965
Total Pages358
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy