SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 296
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ “मूलाचार” ग्रन्थ प्राकृत गाथाबद्ध १२ अधिकारों में पूरा किया गया है । बारह अधिकारों के नाम तथा गाथासंख्या निम्न प्रकार से है (१) मूलगुणाधिकार (२) बृहत्प्रत्याख्यान - संस्तर-स्तवाधिकार (३) संक्षेप - प्रत्याख्यानाधिकार ( ४ ) (५) (६) ( ७ ) (८) ( ९ ) सामाचाराधिकार पंचाचाराधिकार पिण्डशुद्धि - अधिकार षडावश्यकाधिकार द्वादशानुप्रेक्षाधिकार अनगार - भावनाधिकार : २६ : मूला चार सटीक (१०) समय-साराधिकार (११) शील- गुणाधिकार पर्याप्तत्यधिकार (१२) ऊपर लिखे अनुसार बारह अधिकारों में क्रमशः ३६-७१-१४-७७ -२२२-८३-१९३-७६-१२५-१२४-२६ - २०६ गाथा संख्या है, जो सम्मिलित संख्या १२३० होती है । इसके कर्त्ता "वट्टकेर" अथवा "वट्टकेरल" बताये जाते हैं । इस ग्रन्थ पर टीकाकार सिद्धान्तचक्रवर्ती प्राचार्य वसुनन्दी हैं । इनका सत्तासमय ज्ञात नहीं है, फिर भी इनके कतिपय उल्लेखों से ये धारणा से भी अधिक अर्वाचीन प्रतीत होते हैं । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003121
Book TitleNibandh Nichay
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanvijay Gani
PublisherK V Shastra Sangrah Samiti Jalor
Publication Year1965
Total Pages358
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy