________________
सुषुम्ना- [१]
सुषुम्ना सूक्ष्म शरीर में प्रवेश करने का मार्ग है । यह रीढ़ के भीतर अवस्थित है। यह रीढ़ के सिरे से प्रारम्भ होकर ऊपर तक जाती है ।
स्वरोदय के अनुसार सुषुम्ना के समय दोनों स्वर एक साथ चलते हैं। इसकी गति के समय केवल ध्यान और आन्तरिक विकास का प्रयोग करना चाहिए । चर और स्थिर सब प्रकार का कार्य इस अवधि में वर्जनीय है ।
०५ मार्च २०००
भीतर की ओर
८१
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org