________________
१ वह कौनसा कठिन कार्य है, जिसे धैर्यवान मनुष्य संपन्न नहीं
कर सकता ।
झलकियां
- बृहत्कल्प भाष्य २ वाणी के दुष्प्रयोग से जो घाव हो जाता है वह बहुत ही भयंकर होता है और भरता नहीं है ।
-महाभारत
३ वह दान प्रशंसनीय नहीं होता जिसके कारण जीवन निर्वाह खतरे में पड़ जाए ।
-भागवत
४ शुक्ल पक्ष का आरंभ कृष्ण पक्ष के अनंतर होता है, कांटों से व्याप्त पौधों से सुंदर पुष्पों का उद्गम होता है ।
- अमृतमंथन ५ जो मृत्यु के पूर्व इस देह में काम-क्रोध के वेगों को पचाकर समाप्त कर देता है, वह योगी है और वही वास्तविक सुखी है ।
-गीता
६ जो कर्मबंध के कारण हैं, वे ही कर्ममुक्ति के कारण हैं और जो कर्ममुक्ति के कारण हैं, वे ही कर्मबंध के कारण हैं ।
1
- आचारांग ७ निरंतर काम करते हुए ही सौ वर्ष जीने की कामना करो - यजुर्वेद ८ इन्सान बुरी राह पर आगे बढ़ता है तो उसे कुछ समय सुख भी मिलता है, जीत भी मिलती है । लेकिन अन्त में सब समूल नष्ट हो जाता है ।
- मनुस्मृति
झलकियां
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
७७
www.jainelibrary.org