________________
प्रेम की ईंट से अपने सुख का मन्दिर बनायो
१ जीवन एक फूल है, प्रेम उसका मधु । २ प्रेम सबसे करो, विश्वास थोड़े का। ३ अपने सुख में हिस्सा दूसरों को देना एवं दूसरों के दुःख में हिस्सा बंटाना—यही जीवन की कला है । यह चाबी जिसने पायी, उसने जीवन में सुख ही सुख पाया। ४ प्रेम देना और प्रेम पाना जीवन का सर्वोत्तम आनन्द है। ५ प्रेम थकान को मिटाता है, दुःख को सुख बनाता है । जीवन
के बगीचे में प्रेम का गुलाब खिलाकर अपने चहुं ओर सुगन्ध बिखेर देता है। ६ प्रेम पाने का सबसे सरल तरीका है-दूर रहो। इसीलिए
भगवान् भी जल्दी नहीं आते हैं। वे सोचते हैं कि जितने दिन दूर रहेंगे, लोग मेरी बहुत प्रार्थना, पूजा, अर्चना और प्रेम करेंगे। ७ प्रेम दुःख और वेदना का बन्धु है। इस संसार में जहां दुःख
और वेदना का अथाह सागर है, वहां प्रेम की अधिक आवश्यकता है। ८ अपने प्रेम की परिधि हमें इतनी बढ़ानी चाहिए कि उसमें गांव
आ जाए, गांव से नगर, नगर से प्रान्त, यों हमारे प्रेम का विस्तार सम्पूर्ण संसार तक होना चाहिए। ६ प्रेम उन्नत करता है, काम अधःपतन करता है। १० आत्मदृष्टि से प्रेम उत्पन्न होता है और शरीर-दृष्टि से मोह
उत्पन्न होता है। ११ मन को प्रभु-प्रेम में डूबो दो, मन भर जाएगा, जीवन तर
जाएगा। प्रेम की ईंट से अपने सुख का मंदिर बनाओ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org