________________
१५ पाप के धागों से पुण्य की चादर नहीं बुनी जा सकती ।
१६ बिना देखे किसी वस्तु का पान न करो और बिना पढ़े कहीं हस्ताक्षर न करो ।
१७ माता-पिता के प्रसन्न हो जाने पर सभी देवता प्रसन्न हो जाया करते हैं ।
१८ जहां पुत्र से भय होने लगता है, वहां सुख कैसा ?
१६ जो परमात्मा से डरता है उसे फिर किसी से डरने की जरूरत नहीं पड़ती और जो परमात्मा से नहीं डरता उसे फिर हर किसी से डरकर रहना पड़ता है ।
२० मानव शरीर में दानव की आत्मा उतनी खतरनाक नहीं होती, जितनी खतरनाक होती है धर्म की पोशाक में अधर्म की पूजा ।
२१ अधिकार जितना बड़ा होता है, सहिष्णुता उतनी ही अधिक अपेक्षित हो जाती है ।
२२ समूचे विश्व पर अधिकार जमाने की आकांक्षा रखनेवाला एक मुहूर्त्त भी सुख की नींद नहीं सोता, प्राणीमात्र को आत्मतुल्य समझने वाला क्षण भर भी उद्विग्न नहीं होता ।
२३ अध्ययन का अर्थ केवल पास या फेल होना नहीं है । अध्ययन का वास्तविक अर्थ है - विनय |
२४ सब शिष्ट और नेक आदमियों का आदर करते हैं ।
२५ बेईमान होने से गरीब होना बेहतर है ।
२६ जवान, स्वस्थ व ज्ञानवान आदमी दुनियां में सबसे अधिक किस्मतवाला होता है ।
२७ साफदिल आदमी हर वक्त सच बोलता है ।
६५.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
योगक्षेम-मूत्र
C
www.jainelibrary.org