________________
वैज्ञानिक तथ्य
१ पश्चिमी जर्मनी की एक फर्म ने सौर ऊर्जा से चलने और सही समय बताने वाली एक घड़ी तैयार की है । इस घड़ी की विशेषता यह है कि यह कभी भी बंद नहीं होगी और घड़ी के बंद होने की संभावना केवल उसी समय हो सकती है, जब सूर्य लगातार अड़तालीस दिन अस्त रहे । किंतु ऐसा शायद ही कभी हो ।
२ वास्तव में 'प्लास्टिक सर्जरी' ऑपरेशन नहीं होता है । इसका मतलब 'कास्मेटिक सर्जरी' से होता है । प्लास्टिक सर्जरी में शरीर के एक स्थान से त्वचा हटाई जाती है और दूसरे स्थान पर जमाई जाती है । इसमें त्वचा की केवल ऊपर की दो परतें ली जाती हैं। क्योंकि इनमें नई जगह पर जीवित रहने की अधिक क्षमता होती है ।
३ मनुष्य के चारों ओर एक तेजोवलय छाया रहता है । कई व्यक्तियों की समीपता अनायास ही बड़ी सुखद, प्रेरणाप्रद और हितकर होती है, कईयों का सान्निध्य अरुचिकर और कष्टप्रद प्रतीत होता है, इसका वैज्ञानिक कारण व्यक्तियों के शरीर से निकलने वाली ऊर्जा का पारस्परिक आकर्षण - विकर्षण ही होता है । यदि समीपवर्ती लोगों की प्रकृति में प्रतिकूलता हो तो वह ऊर्जा टकराकर वापिस लौटेगी और घृणा, अरुचि, अप्रसन्नता, खीज जैसी प्रतिक्रिया उत्पन्न करेगी । ४ व्यक्ति के चिन्तन के आधार पर वस्तु में गुणात्मक परिवर्तन होता है । मंगल भावनाओं से भरे हुए व्यक्ति के द्वारा सिंचन पाकर पेड़-पौधे अधिक स्वस्थ, सुन्दर और विकसित हो जाते हैं तथा ईर्ष्या, घृणा और उत्तेजना पूर्ण चिन्तन से भरे हुए व्यक्ति से सिंचन पाकर वे रुग्ण और असुन्दर हो जाते हैं, अविकसित ही रह जाते हैं ।
वैज्ञानिक तथ्य
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
६३
www.jainelibrary.org