________________
बुको मत, बुझना पाप है
१ बुझो मत, बुझना पाप है । जलो और इस प्रकार जलो कि तुम्हारे जलने से घोर अमां पूनम की रात बन जाये और आसपास की कालिमा भी दूर हो जाये ।
२ निराशा की गोद में घुसकर आप कोई काम नहीं कर सकते । मैं मरूंगा नहीं क्योंकि मैं कोई ऐसा काम करूंगा नहीं । मरे वो जो जिंदगी से बुझे, थके, हारे या टूटे या जो पराये दर्द का पंथ नहीं बुहारे ।
४२
४ जितने बड़े काम उतने ही बड़े खतरे । अतः किसी खतरे के भय से बड़े काम को रोकना भूल है ।
५ जिसका मन हार जाता है वह बहुत कुछ होते हुए भी अन्त में पराजित हो जाता है । जो शक्ति न होते हुए भी मन से हार नहीं मानता उसको दुनियां की कोई ताकत परास्त नहीं नहीं कर सकती ।
६ धैर्य से शांति से क्या नहीं हो सकता ?
,
७ अनेक बार घोर निराशा के बादलों के पार ही आशा की किरण चमक उठती है और पहले के आशा के खण्डहरों पर ही सफलता का नया भवन बन जाता है । दीप समजला करो, फूल सम हंसा करो ।
हर कठिन जीवन घड़ी में धैर्य धर बढ़ा करो ॥
६ वही सच्चा साहसी है जो कभी निराश नहीं होता ।
१० मंजिल पाने में गति भले ही धीमी हो, पहुंच जायेंगे पर न चलने से नहीं पहुंचा जायेगा ।
११ जूगनू तभी तक चमकता है जब तक उड़ता रहता है, यही हाल मन का है । जब भी हम रुकते हैं, अंधेरे में पड़ जाते हैं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
योगक्षेम-सूत्र
www.jainelibrary.org