________________
११ सुखी जीवन के लिए जरूरी है - १. विचारों पर नियन्त्रण करो । २. तुलना में खड़े मत होओ- नकल मत करो । ३. मन को स्वस्थ रखो । ४. चिन्तन सही हो । ५. योगासनों का अभ्यास हो । ६. जीवन में मुस्कराहट हो, हंसता- खिलता जीवन हो ।
१२ जीवन में सुखी वही हो पाता है जिसे शांति का मार्ग मिल गया हो ।
१३ अपने सुख के लिए जरूरी है दूसरे को दुःख न देना ।
१४ शारीरिक पीड़ाओं और बीमारियों से मुक्त होना ही सुखी होना नहीं है, बल्कि आत्मा की चिन्ताओं और यन्त्रणाओं से मुक्त होना ही सुखी होना है ।
१५ सुख कोरे सौन्दर्य में नहीं, जिसमें सत्य, शिव का समावेश हो वही सौन्दर्य सुखद होता है ।
१६ जिसमें निस्पृहता आ जाती है, उसका सुख अबाध होता है । १७ जो जीव मद, माया और क्रोध से रहित है, लोभ से दूर है और निर्मल स्वभाव से युक्त है, वह उत्तम सुख को प्राप्त करता है ।
१८ सबसे निर्मम बुराई है - द्वेष । द्वेषी कभी सुखी नहीं हो
सकता ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
योगक्षेम-सूत्र
www.jainelibrary.org