________________
१२ महान् व्यक्ति वह होता है जिसका दृष्टिकोण विधायक होता है, समस्या में से समाधान निकाल लेता है, दुःख में से 'सुख निकाल लेता है ।
१३ असफलताओं के लिए खेद मत करो। वे स्वाभाविक हैं, वे जीवन के सौंदर्य हैं । इन असफलताओं के बिना जीवन है ही क्या ? यदि जीवन में संघर्ष नहीं है तो वह जीवन जीने योग्य है ही नहीं । इसलिए एक हजार बार प्रयत्न करो और यदि एक हजार बार भी असफल रहो तो एक बार प्रयत्न और करो ।
१४ मन की दुर्बलता से अधिक भयंकर और कोई पाप नहीं है |
१५ निराशा के बादलों में छिपी आशा के चांद की, चांदीकिरणों को देखिए। आपकी सारी समस्याएं हल हो जाएंगी ।
प्रभु का दास कभी उदास नहीं होता
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
१२५
www.jainelibrary.org