________________
योगक्षेम-सूत्र
१ मैं अपने भाग्य का निर्माता आप हूं। अपनी परिस्थितियों को
प्रयत्नपूर्वक बदल सकता हूं। २ अनासक्ति का विकास हो, ममत्व का विलीनीकरण हो। ३ सामुदायिक जीवन में भी एकाकीपन की अनुभूति हो। ४ मैं अविनाशी, एकाकी और कर्ममल से रहित विशुद्ध आत्मा
५ बिना देखे कोई निर्णय मत करना। ६ निश्चय करो आज से मुझे नया पाप नहीं करना है । ७ भार नहीं, उपयोगी बनकर जीओ। ८ औरों को अपनाओ पर अधीन मत बनाओ। ६ लोक कल्याण की वृत्ति ही भगवान् की श्रेष्ठ आराधना है। १० गुरुजनों की अवज्ञा मत करो। ११ अपनी परिक्रमा ही सफलता का सूत्र है । १२ समाधि तथा आध्यात्मिक सुख में संस्थित बनें । १३ मन की शान्ति का स्वाद लें। १४ भारहीनता का अनुभव करें। १५ आनन्द हमारे भीतर है। १६ मेहनत बहुत श्रेष्ठ और पवित्र कार्य है । १७ अपने प्रति संतोष प्रकट करो। १८ योगक्षेम की पहली शर्त-अच्छाई को पाने का संकल्प जागृत
हो।
योगक्षेम-सूत्र
११५
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org