________________
धर्म की शरण : अपनी शरण
१ धर्म आध्यात्मिक अनुभूति है ।
२ धर्म से हमारा आन्तरिक व्यक्तित्व बनता और अधर्म से वह बिगड़ता है ।
३ धर्म का आरोपण नहीं होता, वह तो आत्मा का स्वभाव है । ४ धर्म का प्रशासन रक्षापरक है, दण्डपरक नहीं ।
५ अच्छा जीवन जीने के लिए धर्म के सिवाय कोई मार्ग नहीं है।
६ धर्म एक ऐसा द्वीप है, जिसमें चले जाने पर कोई कष्ट नहीं रहता ।
७ यदि शान्ति, पवित्रता की चाह है तो जीवन में धर्म की अवश्य जरूरत है ।
अपना मन सबसे अच्छा धर्मस्थान है, इसमें धर्म का सतत निवास रहता है ।
मेरा धर्म मेरे पास रहता है, उसे कोई छीन नहीं सकता ।
१० धर्म मानसिक शान्ति का सूत्र है । संबंधों की आंच पर आदमी को शांति का सूत्र देने वाला है ।
११ सबसे बड़ा पाप है - स्वयं को भूल जाना। सबसे बड़ा धर्म है - अपने आपको याद रखना ।
१२ धर्म मानव जीवन की प्राकृतिक चिकित्सा है ।
१३ जिन्दगी दूसरे का अनुसरण नहीं, स्वयं का उद्घाटन है । जिन्दगी दूसरे जैसे होने की प्रक्रिया नहीं, स्वयं जैसे होने का आयोजन है ।
१४ धर्म श्रद्धा जागने पर व्यक्ति सोचता है-पुण्य का भोग उतना न भोगूं जिससे वह बंध का कारण बन जाये ।
- धर्म की शरण : अपनी शरण
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
१०५
www.jainelibrary.org