________________
१४४ : एसो पंच णमोक्कारो
समय
महामंत्र के ध्याना ३५-४० मिनट का ध्यान श्वेत व
इसमें एक आवृत्ति में ३५-४० मिनट। तत्पश्चात्-‘एसो पंच... मंगलं-इन तैंतीस अक्षरों का ध्यान श्वेत वर्ण में करना चाहिए। इस ध्यान में भी ३५-४० मिनट लगेंगे। इस प्रकार एक बार नमस्कार महामंत्र के ध्यान में ७०-८० मिनट लगेंगे। १०. अष्टदल वाले कमल की हृदय में कल्पना करें। . प्रथम पद ‘णमो अरहंताणं' को कर्णिका में स्थापित करें।। तत्पश्चात् चार पदों को चार दिशावर्ती-दलों पर स्थापित करें तथा 'एसो पंच.....'-इन चार पदों को चार विदिशाओं वाले दलों पर स्थापित करें।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org