________________
१०८ अतुला तुला
भींत में छिद्र स्वाभाविक नहीं लगता । इसी प्रकार अहिंसा में अपवाद की चर्चा क्रियमाण और श्रूयमाण नहीं है ।
विषय
(१४-४-६८ - तिलक विद्यापीठ, पूना)
२७ : तुलना
[सर्वव्याप्यप्यनाधारं जगदाधारकं महत् । अनाद्यनन्तमतुलं, सर्वाश्चर्यमयं नभः ॥ तदिदं परमेशस्य ब्रह्मणो वा जिनस्य वा
1
रूपेण तुलनां कृत्वा, गैर्वाण्यैवात्र वर्ण्यताम् ॥
सर्वव्यापी और निराकार होते हुए भी जगत् को आधार देने वाला, महान् अनादि-अनन्त, अतुलनीय और सबके लिए आश्चर्यकर आकाश की परमेश्वर, ब्रह्मा और जिनके रूप से तुलना करते हुए संस्कृतवाणी में उसका वर्णन करें ।]
विषयपूर्ति -
Jain Education International
परत्वबुद्ध्या प्रभृतं मनः स्यात्, तदावकाशं न परे लभन्ते ।
स एव,
आधारभूतो भवने यस्यास्ति रिक्तं च मनः समस्तम् ||१||
जब मन 'परत्व' की बुद्धि से भरा होता है तब उसमें दूसरे ( पर ) प्रवेश नहीं पा सकते | जिसका मन समूचा खाली है, वही जगत् का आधार बन सकता है ।
देवो भवेद् वापि जिनो भवेद् वा,
ददीत ।
स एव लोके शरणं शून्यत्वमाप्तो हि परं भतो न वा क्वापि करोति निष्ठाम ॥२॥
बिभत्ति,
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org