________________
२२०
चित्त और मन
की तीन अवस्थाएं हैं
१. समनस्कता. २. अमनस्कता ३. 'नो समनस्कता'-'नो अमनस्कता'-मानसिक तटस्थता या अमन ।
समनस्कता का अर्थ है-हमारा मन उसी प्रवृत्ति में संलग्न रहे, जिसे हम कर रहे हैं।
अमनस्कता का अर्थ है-हम किसी एक काम में लगे हुए हैं किन्तु मन किसी दूसरी प्रवृत्ति में लगा हुआ है । यह अमनस्कता है।
समनस्कता या अमनस्कता में अमन की स्थिति पैदा नहीं होती। मन रहेगा, चाहे वह इस प्रवृत्ति में लगा रहे या उस प्रवृत्ति में लगा रहे । मन किसी में लगा अवश्य ही रहेगा। वहां अमन की स्थिति प्राप्त नहीं होती। व्यक्ति भोजन करने बैठा है और मन दुकान में दौड़ रहा है। इसका अर्थ है-मन है किन्तु वह भोजन में नहीं, दुकान में है ।
____ अमन की स्थिति तब प्राप्त होती है जब मन कहीं भी लगा हुआ न हो । नो समनस्कता और नो अमनस्कता-यह स्थिति है अमन की।
समन : अमन
मन की दो अवस्थाएं हैं-समन और अमन । समन का मतलब है मन का होना और अमन का मतलब है मन का न होना, मिट जाना । मन को उत्पन्न ही नहीं करना । मन भी खो सकता है और शरीर भी खो सकता
एक साधिका ने बताया-जब शरीर-प्रेक्षा कर रही थी, श्वास-प्रेक्षा कर रही थी तब वह उसमें इतनी निमग्न हो गयी कि उसे लगा श्वास आजा रहा है, श्वास का चक्र चल रहा है किन्तु शरीर खो गया है।
साधना में यह लाघव प्राप्त होता है। पुरानी जैन घटना है । एक साधक ध्यान कर रहा था। उसका ध्यान पुष्ट था। एक दिन वह बहुत गहराई में चला गया। शरीर हल्का हो गया । अचानक वह उठा और चिल्लाया-'अरे, देखो, मेरा शरीर कहां है, वह खो गया है। उसे ढूंढो। उसे खोजो।' कोई अजान व्यक्ति इसे पागल का प्रलाप-मात्र मान सकता है, किन्तु यह सत्य घटना है । ऐसा होता है । भार की अनुभूति मिट जाती है। शरीर की अनुभूति समाप्त हो जाती है, ऐसा लगने लगता है कि परमाणुओं का पुंज इधर से उधर और उधर से इधर आ रहा है और कुछ नहीं है । यह अमन की स्थिति है । जब अमन की स्थिति आती है, मन में अतीत की भूमिका आती है, मन उत्पन्न नहीं होता है तब शरीर भी खो जाता है, वाणी भी खो जाती है और मन भी खो जाता है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org