________________
(८४)
थोकडा संग्रह ।
२ वैक्रिय शरीर ३ आहारिक शरीर ४ तेजसू शरीर ५ कार्माण शरीर। - इनके लक्षणः-औदारिक शरीर-जो सड़ जाय, पड़ जाय, गल जाय, नष्ट होजाय, बिगड़ जाय व मरने बाद कलेवर पड़ा रहे। उसे औदारिक शरीर कहते हैं।
२ (औदारिक वा उलटा ) जो सड़े नहीं, पड़े नहीं गले नहीं, नष्ट होवे नहीं व मरने बाद बिखर जाये उसे वैक्रिय शरीर कहते हैं।
३ चौदह पूर्व धारी मुनियों को जब शङ्का उत्पन्न होती है,तब एक हाथ की काया का पुतला बना कर महाविदेह क्षेत्र में श्री श्रीमंदर स्वामी से प्रश्न पूछने को भेजें । प्रश्न पूछ कर पीछे आने बाद यदि आलोचना करे तो पाराधक वालोचना नहीं करे तो विराधक कहलाते हैं। इसे आहारिक शरीर कहते हैं।
४ तेजसू शरीर:-जो आहार करके उसे पचावे वो तेजस शरीर ।
५ कार्माण शरीर:-जीव के प्रदेश व कर्म के पुद्गल जो मिले हुवे हैं, उन्हें कार्माण शरीर कहते है।
(२) अवगाहन द्वार-जीवों में अवगाहना जघन्य अङ्गुल के असंख्यातवें भाग उत्कृष्ट हजार योजन जाजेरी ( अधिक) औदारिक शरीर की अवगाहना जघन्य अङ्गल
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org