SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 155
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रतिक्रमण में पंचाचार की शुद्धि के लिए कायोत्सर्ग में चिंतन करने की मुद्रा । मूल सूत्र नाणम्मि दंसणम्मि अ, चरणंमि तवंमि तह य वीरियंमि । आयरणं आयारो, इअ एसो पंचहा भणिओ ॥ १ ॥ २९. श्री नाणम्मि दंसणम्मि सूत्र विषय : पाँच आचारों का प्रभेद के साथ वर्णन तथा अतिचारों का स्मरण कर गर्भित रूप से मिथ्या दुष्कृत की याचना । आदान नाम : श्री नाणम्मि दंसणम्मि सूत्र गौण नाम : श्री पंचाचार की गाथा । १५४ Jain education International पद संपदा गुरु-अक्षर लघु-अक्षर सर्व अक्षर : ३५ : ३५ : ३३ : २५७ : २९० छंद : गाहा; राग : जिण जम्म समये मेरु सिहरे... ( स्नात्र पूजा) उच्चारण में सहायक नाणम्-मि दन्-सणम्-मि अ, चर - णम्-मि तवम्-मि तह य वीरि-यम्-मि । आय-रणम् आयारो, इअ एसो पञ्- ( पन्)- च-हा भणि-ओ ॥१॥ पद क्रमानुसारी अर्थ ज्ञान, दर्शन और चारित्र संबंधी तथा तप और वीर्य (आत्मबल) संबंधी आचरण आचार है । इस तरह यह ( आचार) पाच प्रकार का कहा गया है । १. गाथार्थ : ज्ञान संबंधित, दर्शन संबंधित, चारित्र संबंधित, तप संबंधित और वीर्य संबंधित जो आचरण, वह आचार कहलाता है । ज्ञानादि भेद से यह आचार पाँच प्रकार के कहे गए हैं । १. काले विणए बहु-माणे, उव-हाणे तह अ-निण्-ह व णे । वञ् (वन् ) - जण - अत्-थ-तदु-भए, अट्-ठ-विहो नाण- माया रो ॥२॥ काल, विनय, बहुमान संबंधी, उपधान और अनिह्नवता संबंधी, व्यंजण, अर्थ और इन दोनों संबंधी, आठ प्रकार का ज्ञानाचार है । २. काले विए बहुमाणे, उवहाणे तह अनिण्हवणे । वंजण- अत्थ-तदुभए, अट्ठविहो नाणमायारो ॥२॥ गाथार्थ : १. जो काल (समय) में पढ़ने की आज्ञा हो, उस काल में पढना, यह काल- आचार है । २. ज्ञान और ज्ञानी का विनय करना, यह विनय-आचार है । ३. ज्ञान और ज्ञानी के प्रति बहुमान भाव रखना, यह बहुमान आचार है। ४. सूत्र पढने की योग्यता प्राप्त करने हेतु तप विशेष करना, यह उपधान आचार है । ५. पढ़ाने वाले गुरु का लोप (= विस्मरण) न करना, यह अनिह्नव-आचार है । ६. सूत्र को शुद्ध पढना, यह व्यंजन - आचार है । ७. अर्थ को शुद्ध पढना, यह अर्थ आचार है और ८. सूत्र और अर्थ दोनों शुद्ध पढ़ना, यह तदुभय- आचार है । २. निस्संकिअ निक्कंखिअ, निस्-स-किअ निक्-क-खिअ, निःशंकता, निष्कांक्षता, निव्वितिगिच्छा अमूढदिट्ठि अ । निव्-विति-गिच् छा अमू-ढ दिट्-िठि-अ । निर्विचिकित्सा और अमूढ दृष्टि, ववूह थिरिकरणे, उव- वूह थिरि-कर-णे, प्रशंसा, स्थिरीकरण, वच्-छल्-ल-पभा-वणे अट्-ठ ॥३॥ वच्छल्ल पभावणे अट्ठ ॥ ३ ॥ वात्सल्य और प्रभावना- ( दर्शनाचार) के आठ ३. गाथार्थ : १. वीतराग के वचन पर शंका नही करनी, यह निःशंकिता; २. जिनमत के सिवाय अन्यमत की इच्छा नही करनी, यह निष्कांक्षिता; ३. पूज्य महात्माओं के मल से मलीन शरीर देखकर दुर्गंछा नहीं करनी अथवा धर्म के फल प्रति संदेह का त्याग, यह निर्विचिकित्सा; ४. मिथ्याद्दष्टिवालों की ठाठमाठ (= जाहोजलाली) देखकर सत्यमार्ग से विचलित नहीं होना, यह अमूढ द्दष्टिता; ५. समकित धारी के थोडे से भी गुण की प्रशंसा करना, यह उपबृंहणा; ६. धर्म नहीं पानेवाले को और धर्म से च्युत (= गिरते ) जीवों को धर्म मे स्थिर करना, यह स्थिरीकरण; ७. साधर्मिक बंधुओं का अनेक प्रकार से हित का चितवन करना, यह स्थिरीकरण; और ८. दूसरे लोग भी जैनधर्म की अनुमोदना करे, ऐसा कार्य करना, यह प्रभावना है। इस तरह दर्शनाचार के आठ प्रकार विहित है । ३. yurg
SR No.002927
Book TitleAvashyaka Kriya Sadhna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRamyadarshanvijay, Pareshkumar J Shah
PublisherMokshpath Prakashan Ahmedabad
Publication Year2007
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ethics, Spiritual, & Paryushan
File Size66 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy