________________
मन्दिर संख्या 12 के दक्षिणी ओर स्थित स्तम्भ
स्तम्भ संख्या 12
माप सतह से चोकी की ऊँचाई ) फुट 6 इंच चौकी से स्तम्भ की ऊँचाई 9 फुट 1/2 इंच स्तम्भ चतुष्कोण विवरण
इस स्तम्भ' के चारों ओर ग्यारह-ग्यारह पंक्तियों में चार-चार तीर्थंकर मूर्तियों का अंकन है। सभी मूर्तियाँ पद्मासन में उत्कीर्ण हैं।
उल्लेखनीय है कि यद्यपि यह स्तम्भ म. सं. 14 के समक्ष स्थित स्तम्भ (संख्या 13) के समान है किन्तु यह ऊपरी भाग से भिन्न है।
मन्दिर संख्या 14 के सामने बायीं ओर स्थित मानस्तम्भ स्तम्भ संख्या 13
माप सतह से चौकी की ऊंचाई 9 इंच चौकी सम चतुष्कोण 4 फुट 10 इंच चोकी से स्तम्भ की ऊँचाई 10 फुट 4 इंच स्तम्भ चतुष्कोण विवरण
__इस स्तम्भ' के निचले भाग में चारों ओर देवकलिकाओं में कायोत्सर्गासन यक्षी-मूर्तियों का अंकन है। पश्चिमी ओर की यक्षी अम्बिका है। इन देवकलिकाओं के ऊपर चारों ओर ग्यारह-ग्यारह पंक्तियों में चार-चार तीर्थंकर मूर्तियों का अंकन है : 11. 1 = 11 1 = 176
इरा मूर्ति-समूह के ऊपर छोटे-छोटे दो आमलक और उनके ऊपर कलश अवस्थित हैं।
दे.. चित्र संख्या 16 । .) दे --चित्र संख्या 17।
स्मारक ::77
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org