________________
मन्दिर संख्या 27
माप
23 फुट
अधिष्ठान की लम्बाई ( पू. - प. ) अधिष्ठान की चौड़ाई (उ. - द ) अधिष्ठान (समतल ) से छत की ऊँचाई 6 फुट 11 इंच
13 फुट 9 इंच
छत से शिखर की ऊँचाई 6 फुट 7 इंच शिखर का आधार (उ. द. ) 6 फुट 8 इंच शिखर का आधार ( पू. प.) 5 फुट 9 इंच शिखर - मेखलाबद्ध
विवरण
इस पूर्वाभिमुख मन्दिर' का मण्डप स्तम्भों पर आधारित न होकर दीवारों से आवृत है । मण्डप के प्रवेशद्वार के सिरदल पर 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ का पद्मासन में और उनके दायें पार्श्वनाथ तथा बायें सुपार्श्वनाथ का कायोत्सर्गासन में अंकन हुआ है । इसके पार्श्व में दायीं ओर एक पंक्ति का अभिलेख भी उत्कीर्ण है। गर्भगृह के द्वार के ऊपर मध्य में कायोत्सर्गासन ऋषभनाथ अंकित हैं ।
गर्भगृह में अवस्थित दो शिलापट्टों में से एक पर चौबीसी का अंकन है
1
मन्दिर संख्या 28
माप
अधिष्ठान की लम्बाई (उ. - द ) 30 फुट 8 इंच अधिष्ठान की चौड़ाई ( पू. - प.) 21 फुट अधिष्ठान की ऊँचाई - समतल
मन्दिर की लम्बाई (उ. - द ) 25 फुट 11 इंच मन्दिर की चौड़ाई ( पू. - प.) 16 फुट मण्डप की छत की ऊँचाई 9 फुट 8 इंच
गर्भगृह की छत की ऊँचाई 11 फुट 6 इंच
अंग - शिखर की 90° के कोण तक ऊँचाई ( गर्भगृह की छत से ) 6 फुट 8 इंच उसके ऊपर बने त्रिकोण की अनुमानित ऊँचाई 5 फुट
मुख्य शिखर की अनुमानित ऊँचाई ( गर्भगृह की छत से ) 25 फुट
62 :: देवगढ़ की जैन कला एक सांस्कृतिक अध्ययन
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org