________________
चोखट के ऊपरी भाग में एक पद्मासन तीर्थंकर की मूर्ति अंकित है । परन्तु इस मन्दिर के अन्य द्वारों की भांति इसका भी यह हिस्सा कभी जीर्णोद्धार के सन्दर्भ में बदल गया होगा। इसमें वर्तमान में 30 शिलापट्ट अस्थायी रूप से रखे हुए हैं । जिन पर विभिन्न प्रकार की मूर्तियाँ उत्कीर्ण हैं ।
मन्दिर संख्या 9
माप
अधिष्ठान की ऊँचाई 8 इंच
मण्डप की लम्बाई (उत्तर-दक्षिण) 22 फुट 11 इंच
मण्डप की चौड़ाई (पूर्व-पश्चिम ) 20 फुट 2 इंच
इसके पश्चात् आकार कम होकर यह माप रह जाता है : गर्भगृह की लम्वाई (उत्तर - दक्षिण ) 19 फुट 10 इंच गर्भगृह की चौड़ाई ( पूर्व - पश्चिम ) 8 फुट
विवरण
इस पूर्वाभिमुख मन्दिर के अग्रभाग (पूर्व) में एक चबूतरा है, जिसपर कदाचित् पहले अतिरिक्त मण्डप रहा होगा, जैसा कि इसपर बायीं ओर विद्यमान अर्धखण्डित दीवार तथा उष्णीम रखने के शेष शीर्षों से अनुमान होता है। इस चबूतरे की लम्बाई (पूर्व-पश्चिम ) 11 फुट 9 इंच है और अधिष्ठान से छत की ऊँचाई 10 फुट 3 इंच है। छत सपाट हैं ।
मन्दिर का प्रवेश-द्वार सुचारुता से अलंकृत है। गंगा-यमुना तथा अन्य देवी-देवताओं का अंकन बहुत सुन्दरता से हुआ है ।
इस लघु मन्दिर के गर्भगृह में 6 इंच ऊँची, 1 फुट 10 इंच चौड़ी तथा 7 फुट 8 इंच लम्बी एक वेदी है, जिसपर बारह शिलाफलकों पर उत्कीर्ण विभिन्न मूर्तियाँ अस्थायी रूप से विद्यमान हैं ।
मन्दिर संख्या 10
माप
अधिष्ठान समचतुष्कोण 12 फुट 21⁄2 इंच अधिष्ठान की ऊँचाई | फुट 2 इंच
अधिष्ठान से छत की ऊंचाई 8 फुट 10 इंच
शिखर के अधिष्ठान से शिखर की ऊँचाई 4 फुट 8 इंच
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
स्मारक : 47
www.jainelibrary.org