SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 91
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७६ हिन्दी के महावीर प्रबन्ध काव्यों का आलोचनात्मक अध्ययन महा विवेकी, शुभ-लश्रणाश्रयी, कला-गुणाधार, अपार विक्रमी प्रसंक्त थे वे व्रत-शील-ध्यान में, अजस्त्र ही सम्यक दृष्टि-युक्त थे। प्रजा वत्सलता: राजा को प्रजा के प्रति अटूट प्रेम था। वे प्रजा के सुख में सुखी और प्रजा के दुःख में दुःखी रहते थे। दीन-दुःखीजनों के आश्रयदाता थे। प्यासे को पानी देना, भूखे को भोजन देना, उसी में ही उन्हें आनन्द मिलता था। इसी प्रकार प्रजावत्सलता का गुण उनमें कूट-कूट के भरा था - गृह में भी करते गौ सेवा, द्विजगण को भोजन देते। सब भृत्यों को खिला पिलाकर शुचि आहार स्वयं लेते॥२ तथैव सर्वज्ञ न भूमि-पाल थे, न जानते थे इतना कदापि वे, नकार होती किस भाँति की, अहो। अनाथ को, आश्रित को, अभाग्य को -३ *** उसी सभा में अहमिंद्र - से लसे, नरेन्द्र थे, देख जिन्हें तुरन्त ही न स्त्रंश होते रिपु-शास्त्र ही वरन् दुःखी नरों को दुःख-दैव्य भागते ॥ * ** “वर्धमान' : कवि अनूपशर्मा, प्रथम सर्ग, पद-२९, पृ.४२ भगवान महावीर : कवि शर्माजी, “जन्मधाम", द्वितीय सर्ग, पृ.१७ वर्धमान : कवि अनूपशर्मा, प्रथम सर्ग, पद-३७, पृ.४४ वही, पद-३४, पृ.४३ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002766
Book TitleMahavira Prabandh Kavyo ka Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDivyagunashreeji
PublisherVichakshan Prakashan Trust
Publication Year1998
Total Pages292
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy