SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 156
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पद्यानुवाद - प्रहन का आदि प्रकार ही आदि धर्म को कहता है , तथा आदि मुक्ति को यही प्रादि अकार दिखाता है। प्रात्मस्वरूप में परम ज्ञान उत्पन्न करता है , इसलिये अर्हन पद का प्रादिभूत प्रकार कहा है ॥ ४० ।। शब्दार्थ_अकारः 'अर्हन' पद के आदि का प्रकाररूप वर्ण । पादिधर्मस्य=पादि धर्म का । च = तथा । मोक्षस्य मोक्ष का । प्रदेशकः =प्रतिपादन करने वाला है । तथा, स्वरूपं - अरिहन्त के स्वरूपभूत । परमज्ञानं सर्वोत्कृष्ट ज्ञान-केवलज्ञान आदि ज्ञान है । तेन= इसलिये। अकारः= अर्हन् पद का आदिभूत प्रकार । प्रोच्यते = कहा जाता है। श्लोकार्थ - __ अर्हन पद का प्रकार (अक्षर) आदि धर्म को कहता है, आदि मोक्ष को दिखलाता है और आत्मस्वरूप में परमज्ञान अर्थात् केवलज्ञान को उत्पन्न करने वाला है । इसलिये यह अर्हन् पद का प्रादिभूत प्रकार कहा जाता है। भावार्थ - पूर्व श्लोक में 'अर्ह' अर्थात् अर्हन् पद में 'अ' विष्णु, श्रीमहादेवस्तोत्रम्-११६ For Private & Personal Use Only Jain Education International www.jainelibrary.org
SR No.002760
Book TitleMahadev Stotram
Original Sutra AuthorHemchandracharya
AuthorSushilmuni
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandiram Sirohi
Publication Year1985
Total Pages182
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy