SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 669
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
Here is the English translation, preserving the Jain terms: NOR This one has saved me. For this, I should give my life itself. In this samsara, whose bow is covered with the rope like the bow, is like the noose of Kamadeva for my son. Neither a son, nor a wife, nor a wise person, such a person drowns in the water of sorrow. The enemies are like the noose of Kala. Then the maiden says that by the power of merit, the Yakshini lifted the falling mountain with her own hands. And even when pierced by the trident, the body was not broken. O Venerable One! Wherever your son is, everything is good. Kubera-Lakshmi then asks what karma has made such a son and with you, the melody of my face has also shone, and O Venerable One, my union has been possible. Whatever there is, the karma has been seen? That is all the effort of this one. It is by this strength that I have destroyed the power of the enemy. Hearing this, the Ghatta bows down with humility. Then the Mahamuni tells the Queen that in the previous birth, your two sons had embraced the kulavadhū (daughter-in-law) told by the Jinendra, and she said - O daughter! What praise can I give you! What severe penance and fasting had I done for the image! You have given me a son complete with the signs of a Chakravartin. You alone are the fulfiller of my hope. In war, you are a hero. Where is your youthful tenderness? And where are those two, who, after enjoying the splendor in the heaven of the enemy, Indra, after worshiping the Jinendra image, leaving the divine body, are tearing this place? Your breast pair, which has conquered the frontal globes of elephants, has become your two sons.
Page Text
________________ NOR वणिरुपियसदिशक्तगहएलखिठसंदरियायमहेजीउविकिनजसपटकल्सनमिवखहि सो इसलिलेनिमनारमा परमईमडनयमहरामलामापमामलाबजादातिएसडेतणार वियरिउपयव्यवलवलणानससितणिसपक्षिणपणयागथासाधापकलवडयालिगिय सुर निमलियकाश्पससमिसिटिसिहकिरविपटिमदिमामाचबवाहलखणसम्वन्दलालमहालुम । माताप्रतिश्रीषा पादप्तडाजपकमवश्वासाऊरावडसारसरहावराड़ा। लुसुधावतीलाध माहलेकदितरह कहिपोरिसुपखारवियारउ उहक जिस करण कारकसलधारणलाणयजयनथणकलमकतणयाइव। प्राङपासाञ्चाबहरिभककालपासाश्च ददाखिडका पसयाकलवनसाम गिरिघुग्धरिजधणेसरिडळे सूलिना सिमुनसिनाचगठजहिलहसुठत्तहिंसटाखविचंगावणुक विरलल्लिएपरिडि केहठसमयकम्मुनियछिठाघवाताकहमहामुणिराणिमहे धोरखारत वतन दिलवेदादिविचहतारुहदियणस्पकिलजिण्डतलाशासगसिहरिसरवरसिरित निधि जिणपडिविचहो जपन्जेवि दिवकमलयिणाया एविलिविश्वहसुत्रसंजायाचमुवाल घत्ता-इसने मुझे बचाया है। इसके लिए मुझे अपना जीव भी दे देना चाहिए। इस संसार में जिसका को डोरी से आच्छन्न धनुष की तरह है। मेरे पुत्र के लिए कामदेव के पाश की तरह तुम्हारी दोनों भुजाएँ न पुत्र, कलत्र और न सुधीजन ऐसा व्यक्ति दुःखरूपी जल में डूब जाता है ॥१६॥ शत्रु के लिए कालपाश के समान हैं । तब कन्या कहती है कि पुण्य के सामर्थ्य से यक्षिणी ने अपने हाथ से गिरते हुए पहाड़ को उठा लिया। और त्रिशूल से भेदे जाने पर भी शरीर भग्न न हुआ। हे आदरणीय ! जहाँ १७ तुम्हारा बेटा है वहाँ सब-कुछ भला होता है। कुबेरलक्ष्मी फिर पूछती है कि किस कर्म से ऐसा पुत्र और तुम्हारे साथ ही मेरे मुख का राग चमक सका और हे आदरणीय, मेरा मिलाप हो सका। जो-जो हैं, कर्म देखा? वह सब इस की चेष्टा है। इसी के बल से मैंने शत्रुबल का नाश किया। यह सुनकर विनय से प्रणतांग होती घत्ता-तब महामुनि रानी से कहते हैं कि पूर्वजन्म में तुम्हारे दोनों पुत्रों ने जिनेन्द्र के द्वारा कहा गया हुई कुलवधू को सास ने गले लगाया और वह बोली-हे बेटी ! मैं तुम्हारी क्या प्रशंसा करूँ ! क्या मैं सूर्य- अत्यन्त कठिन तप और अनशन किया था॥१७॥ प्रतिमा के लिए आग की ज्वाला दिखाऊँ! तुमने मुझे चक्रवर्ती लक्षणों से सम्पूर्ण मेरा बेटा दिया। तुम्ही एक १८ मेरी आशा पूरी करनेवाली हो। युद्ध में तुम सूर हो। कहाँ तुम्हारी युवती-सुलभ कोमलता? और कहाँ शत्रु स्वर्ग में इन्द्र को विभूति का भोग कर, जिनप्रतिमा की पूजाकर, दिव्यदेह को छोड़कर वे दोनों यहाँ को विदीर्ण करनेवाला पौरुष ? जिसने हाथियों के गण्डस्थलों को जीता है ऐसा तुम्हारा स्तन युगल जो धनुष आये और दोनों तुम्हारे पुत्र हुए। For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org Jain Education Internation
SR No.002738
Book TitleAdi Purana
Original Sutra AuthorPushpadant
Author
PublisherJain Vidyasansthan Rajasthan
Publication Year2004
Total Pages712
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size147 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy