SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 592
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
Seeing the one who practices the Arhant Dharma (Hiranyavarma), Priyadatta, with a body as soft as a Keli tree, took immediate renunciation at the feet of the Aryika, who is full of many peaceful and gentle qualities, and is worthy of being counted among the virtuous. Jayakumar's gaze was directed towards the mouth, where such a beautiful eye again tells the story that in that city, outside the cremation ground, the Yativara Hiranyavarma was seated with his hands outstretched. After the seven days of the pratima yoga were completed, the Muni addressed the assembly. The king, his family, and the city were in a state of commotion. The unwavering-minded, प्रभावती Aryika, who follows the Muni Charit, was situated in a Pratoli near the city at night, meditating on the Jina in her mind-lotus. It was here that the enemy merchant (Bhavadeva), who later became a cat, being a human, became the Kotwal of the city, and the Gaja-bara-gamini woman of the Nagaraseth came to him at night. He asked her, "O beautiful one, where were you for so long?" The Kotwal replied, "They were at the Muni's pratima yoga, and the entire city and our Seth paid homage to their feet." || 17 || 18 The group of Shravakas, free from obstacles, the assembly of virtuous and glorious Aryikas, all praised the feet of the Yativara. We left them at the cremation ground. The one who was previously the householder of the Muninath, a river of wisdom and pure character, worthy of respect, who holds fast to her vows, stopped at the city gate as the sun was setting. Both of them had known the Jina Dharma in the form of a pigeon and a dove in the Seth's house. The cat found them in the forest and ate them.
Page Text
________________ मच्छेविरुधचारित्र काली कोमल कंदलगत किंड निस्कऩणुखिपि दत्रण संत हेर्द तहेव युगपदि चरणमूले त युवगण लिहे कुजय वयणावंगालोक्षण उपनिकहापूरक हरसुलोमा तमुरेवहिम सामसो अश्वक थक हरप्पनम्मुलंक्यि करू नरकपुरपस्णिसंखादि ॐ मुणिपडिमा जयपडिवादिनं सन्नमविहे पवपेयहावई मुणिचरित po000000त्रिकीवादी या अगिरिनिडा लमश धित्रणिमिणयरपड लिसमा वय त्रिपथवती सिम राई व एतदेव शनि वणिषणमंजर सोनरुहूमन तलवरा! किं कुरु निसिहि समागय गय वरगामिपि तापासेपुर वणिवर कामिणि साकुंदलसतपरिचय सुंदरिया छत्रा मुणि पडिमा आर्यसंडियनं तदोचलाई नरिदें वंदिनइंञसमपरणे म्हाण्णवदेिं ||| सावयवने वृजिदा विग्छे गुण वइज सवगणणा संघ सब जडवरपाई विमल श्रम चिरुभुमिणा दहो के गेर्दिणि तुइदि सहमी लजलवा दिणि वमारिणि ऋवियर सूरण ऐतिऐतिथियनयर डवारण डमवम्मद सरसं घारी तपविसस्तुविरविरुडारी ताईच विद्यारा वम जमा सहिगहिजालिय जिणधार व लडखड अरहन्त धर्म का आचरण करनेवाले (हिरण्यवर्मा) को देखकर केले के वृक्ष की तरह कोमल शरीरवाली प्रियदत्ता ने शान्त-दान्त बहुत-से गुणों से गणनीय (मान्य) गुणवती आर्यिका के चरणमूल में तुरन्त संन्यास ले लिया है। जयकुमार के मुख की ओर अपांगलोचन जिसमें ऐसी सुलोचना पुन: कहानी कहती है कि उस नगर में बाहर मरघट में अपने हाथ लम्बे किये हुए यतिवर हिरण्यवर्मा विराजमान थे। प्रतिमायोग के सात दिन पूरा होने पर, मुनि ने सम्बोधित किया। राजा, परिजन और नगर में हलचल मच गयी। मुनिचरित का अनुगमन करनेवाली गिरि की तरह निश्चलमति प्रभावती आर्यिका, रात्रि में नगर के समीप प्रतोलि में, अपने मनरूपी कमल में जिनवर का ध्यान करती हुई स्थित थी। यहीं पर वह शत्रु वणिक ( भवदेव ) जो बाद में बिलाव हुआ, वह मनुष्य होकर नगर का सेवक कोतवाल बना नगरसेठ की गजबर गामिनी स्त्री, रात्रि के समय उसके पास आयी। उस स्वर्णलता से उसने पूछा- 'हे सुन्दरी इतनी देर कहाँ थी ?" Jain Education International कोटपालु प्रति वाता थं 269 घत्ता - ( उसने कहा ) मुनि प्रतिमायोग में स्थित थे, उनके चरणों की वन्दना अशेष नगर और हमारे सेठ ने की ।। १७ ।। For Private & Personal Use Only १८ विघ्नों से रहित श्रावक वर्ग, गुणवती और यशोवती आर्यिकाओं के संघ-सब ने यतिवर के पैरों की संस्तुति की। उन्हें हम मरघट में छोड़कर आये हैं। पहले जो मुनिनाथ की गृहिणी थी, बुद्धि और विशुद्ध शील गुण की नदी, व्रतों को धारण करनेवाली आदरणीय वह आते-आते सूर्य के अस्त हो जाने पर नगर के द्वार पर कायोत्सर्ग कर ठहर गयी। उन दोनों ने सेठ के घर में ही कबूतर कबूतरी जन्म में जिनधर्म को जाना था। बिलाव ने उन्हें वन में पाकर खा लिया। www.jainelibrary.org 5
SR No.002738
Book TitleAdi Purana
Original Sutra AuthorPushpadant
Author
PublisherJain Vidyasansthan Rajasthan
Publication Year2004
Total Pages712
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size147 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy