SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 183
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
The Salavya Maggatha, with their unerring virtues, ascended to the eighth A-purvakarana Gunasthan, as they were liberated from the ten substances. They were absorbed in the first Sukladhyan, and the Muni Rishabha, who was absorbed in it with the characteristics of Vitarka-vichar and Shruta-gyan, conquered the thirty-six divided undesirable substances. Then, attaining the tenth Gunasthan, he became "Upashant Kashay" by eliminating greed through subtle Sampray and its meditation. He became like the water in a Katakphal fruit. Then he resided in the Kshina Kashay Gunasthan and descended into the second Sukladhyan. The oneness of Vitarka-bhed of Sukladhyan, which destroys the Raj of sixteen types of substances. Ghatta - When sixty-three substances were destroyed, he became Anindya and Gyanswaroop, with the nature of the formless Paramatma. || 15 || 1. Ananta-anubandhi, etc., the first ten substances. 16 Then Rishabha Jin saw the three worlds as one trunk. He saw the Aloka-akash, devoid of darkness and light. With one Kevalgyan, which is free from the hindrance of senses that convey the meaning of objects in sequence, and which is based on the evidence of Bhava-abhava, he sees the subtle, distant, and near substances and knows everything. Just as the sun shines with abundant rays, so too does Kevali Rishabha Jin shine with Kevalgyan. On that occasion, the thrones of twenty, three, and the other nine, who are called the Anindya Devendras, who cannot tolerate pride, trembled. The Kalpavriksha, with branches as hands, danced. The Kalpavriksha, with branches as hands, danced like this, with the sound of bells, born in heaven-heaven, filling the ten directions.
Page Text
________________ संलाविय मग्गठा अप्पमत्रगुण ठाणेच लग्म वहिंद पडिमिक उमहिं खरोच उच्चारूढउता महि। लग्ग सुझाणे पहिलारण सेयवतेसा सुय् एस विद्यारण इसिणा सठियण सविर्हेशन अलिय हिछत्रास जित्रि 3 युद्धमसं पराय उपावेष्पिण। तेणजि माणें लोड इम्पिए पुणुआम33 वसंतक सायन काय हले अलुवमुणि रायउ खाएण कसाय चरित्र पडिवष्प । वायर सुकाणुपदश्म तंसनिय कुण्कुत्रविया सोलहण्यईरयखयगारश्यतिसहियवाह पदयर्दिणाण सव पर दोसहाउ श्रमण अणिदिउला। तादिजिणेगतिजयं पिपचसंधाति मिलजायवजियं ग्यणममियर गुण माने किण्ट्ययारसि वरसादेरिरकेजड जाणसितिर आदिनाथस्य केव हिंडपापरमेहिहि लो यालाय प्रयासण सिद्धिहि कमसाहणप डिखल विहा पक्के लावा लावप्रमाणे युद्धमई दूरं तरिय दबई जाए श्रसहसा सनई लोग वल्ट रिकिरण संताणं सोड्डू केवलि के वलिणा लज्ञानउत्पत्ति। तश्रिवसरे जिणाइलपणन वा सतिणिअवर रणियणव असह ताश्वगद्य अणि दहं चासणाइक पियई मुरिंदई सुरतरुसादा करण तिवा मोक्षमार्ग की सम्भावना कर अप्रमत्त गुणस्थान में लगते हैं (आरोहण करते हैं, वहाँ जैसे ही दस प्रकृतियों से मुक्त होते हैं, वैसे ही वे एक क्षण में आठवें अपूर्वकरण गुणस्थान में आरूढ़ हो गये। वह पहले शुक्लध्यान में लीन हो गये, वितर्कविचार लक्षण और श्रुतज्ञान से सहित उसमें लीन मुनि ऋषभ ने सविभक्त अनिष्ट छत्तीस प्रकृतियाँ जीत लीं। फिर सूक्ष्म साम्पराय (१०वाँ गुणस्थान को प्राप्त कर) और उसके ध्यान से लोभ को समाप्त कर, वह 'उपशान्त कषाय' हो गये। कतकफल जैसे जल में होता है, उसी प्रकार वह हो गये। फिर वह क्षीण कषाय गुणस्थान में स्थित हो गये और दूसरे शुक्लध्यान में अवतीर्ण हुए। सोलह प्रकार की प्रकृतियों के रज का नाश करनेवाले शुक्लध्यान का एकत्व वितर्क भेद । घत्ता - त्रेसठ प्रकृतियों के नाश होने पर मनरहित परमात्मा के स्वभाववाले अनिन्द्य और ज्ञानस्वरूप हो गये ।। १५ ।। १. अनन्तानुबन्धी आदि १० प्रकृतियाँ । Jain Education International १६ तब ऋषभ जिनने तीन लोकों को एक स्कन्ध के रूप में देखा। अन्धकार और प्रकाश से रहित अलोकाकाश को (देखा) । क्रम से अर्थों की प्रतीति करानेवाली इन्द्रियों की बाधा से रहित तथा भावाभाव प्रमाणवाले एक केवलज्ञान से वह सूक्ष्म दूर और पास के द्रव्यों को देख लेते हैं और सबको जान लेते हैं। प्रचुर किरण परम्परा से जिस प्रकार सूर्य शोभित होता है, उसी प्रकार केवलज्ञान से केवली ऋषभ जिन शोभित हैं। उस अवसर पर बीस, तीन और जो दूसरे नौ कहे जाते हैं, गर्व नहीं सहन कर सकनेवाले ऐसे अनिन्द्य देवेन्द्रों के आसन काँप उठे। शाखाओं के हाथोंवाले कल्पवृक्ष नाच उठे। स्वर्ग-स्वर्ग में उत्पन्न हो रहे, दसों दिशापथों को आपूरित करनेवाले घण्टों के टंकार-शब्दों के साथ, शाखाओं के हाथोंवाले कल्पवृक्ष जैसे नृत्य करते हैं For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002738
Book TitleAdi Purana
Original Sutra AuthorPushpadant
Author
PublisherJain Vidyasansthan Rajasthan
Publication Year2004
Total Pages712
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size147 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy